झारखण्ड

डिटेक्टिव एजेंसी ने पुलिस के सहयोग से मिक्सर फैक्ट्री में की छापेमारी

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल 
गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरीडीह बाजार ऊपर पट्टी में पश्चिम बंगाल के कोलकाता की ऑलवेज डिटेक्टिव प्राइवेट लिमिटेड के पदाधिकारियों ने गांधीनगर पुलिस के सहयोग से एक मिकचर फैक्ट्री तथा गोदाम में छापेमारी किया।यहाँ उत्पादन भी किया जाता था, गोदाम मे भारी मात्रा में रानीगंज में बनने वाले रिलाइट कंपनी से मिलते जुलते मिकचर के रैपर भी बरामद किया गया, साथ ही इन रैपर में भरे गए दर्जनों बोरा मिक्सचर भी पुलिस ने पकड़ा है।

पुलिस ने पंचिंग मशीन,रिलाइट के रैपर के आलावा उत्पादन में उपयोग किए जाने वाले कई उपकरण भी बरामद की है।छापेमारी के बाद काफी संख्या में फैक्ट्री के बाहर भीड़ जुट गई। इधर कंपनी के नीरज कुमार साव ने बताया कि नीरज फूड प्रोडक्ट के नाम से यहां बनने वाले उत्पाद रजिस्टर्ड हैं इसलिए हम किसी की नकल नहीं कर रहे हैं मोनोग्राम भी चेंज है।डिटेक्टिव कंपनी के जांच अधिकारी जे एन आर्या, निर्मल दास, व एस सेन ने बताया कि कंपनी के नाम से नकली मिक्सचर बनने की सूचना एजेंसी को दिया था, जिसके बाद डिटेक्टिव एजेंसी के कर्मी ग्राहक बनकर बाजार में मिक्चर की खरीदारी किया जांच करने पर सेम नाम से नकली उत्पादन होने की बात सामने आई, इसके बाद बोकारो एसपी को आवेदन दिया गया जिसके बाद एसपी के निर्देश पर छापेमारी की गई।थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने कहा कि फैक्ट्री में किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई है, यह फैक्ट्री नरेश साव की बताई जा रही है, जांच पड़ताल के बाद ही आगे कार्रवाई की जाएगी .

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *