झारखण्ड

बोकारो थर्मल में कोलकाता-मादार एक्सप्रेस ट्रेन का हुआ स्वागत

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना 
पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के प्रयास से 19607-19608 कोलकाता-मादार एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बुधवार से बोकारो थर्मल में हुआ । इस क्षेत्र के रेल यात्रियों का चिर लंबित मांग पूर्ण होने की खुशी में भाजपायी और आम रेल यात्रियों ने तत्कालीन सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, रेल मंत्री पीयुष गोयल, जिप सदस्य भरत यादव के प्रति आभार व्यक्त करते हुए प्रातः लगभग 8 बजे बोकारो थर्मल स्टेशन पर ट्रेन के आगमन के पर ट्रेन के चालक, सह चालक और गार्ड को माला पहना कर तथा मिठाई खिला कर ट्रेन का स्वागत किया और खुशी का इजहार किया। जिप सदस्य भरत यादव, स्टेशन प्रबंधक विनोद पाठक और भाजपा नेता श्रवण सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया।
भरत यादव ने कहा कि पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय के सतत् प्रयास से बोकारो थर्मल जैसे छोटे स्टेशन पर तीन एक्सप्रेस ट्रेन कोलकाता अहमदाबाद, हटिया आनंद बिहार और कोलकाता अजमेर (मादार) एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव संभव हुआ। जिसमें हटिया आनंद विहार पूजा स्पेशल का परिचालन स्थगित हो गया है। लेकिन पूर्व सांसद के द्वारा उक्त ट्रेन का पुनः परिचालन और बरकाकाना पटना कोच को पुनः हटिया पटना एक्सप्रेस ट्रेन मे जोड़वाने का प्रयास किया जा रहा है। हमलोग भी अपने स्तर से सक्षम पदाधिकारियों के समक्ष मांग उठाया है। जिप सदस्य ने कहा कि आज धनबाद में आहुत धनबाद मंडल के संसदीय समिति की बैठक में भी बरकाकाना पटना कोच को पूर्ववत हटिया पटना एक्सप्रेस में जोड़ने, आसनसोल बरकाकाना सवारी गाड़ी को ससमय चलाने तथा रात्री में बरकाकाना गोमो सवारी गाड़ी को पूर्ववत समयानुसार चलाने का मांग उठाया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से भाजपा नेता श्रवण सिंह, संजय प्रसाद, विश्वनाथ यादव, राजेश साव, कुमार प्रमोद, संजय मिश्रा, अमरजीत सिंह, रामपुकार राम, शिव कुमार राम, अमरदीप साव, विक्की साव, दिलीप राम, गणेश सिंह, दिनेश सिंह, सुनील सिंह, खिरोधर राम , किशोरी राम, अनिल राम, विजय राम, प्रेम सिंह, खोखन, किशोर झा, सहित स्टेशन प्रबंधक विनोद पाठक जी, देवनील कर्ण, राजीव सिन्हा, रमेश बिहारी सिंह, अंजनी दीक्षित, तरुण गुप्ता, मंटू प्रसाद, सुरेन्द्र गुप्ता, खिरोधर महतो आदि भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।


भाकपा ने रेलमंत्री को दी बधाई
बोकारो थर्मल में अजमेर -कोलकाता एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरु होने पर बोकारो थर्मल भाकपा पाट्र्री ने भारत सरकार के रेल मंत्री पीयुष गोयल, भाकपा के पूर्व सांसद डी राजा, पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता व गिरीडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय सहित प्रेस सहित बोकारो थर्मल की जनता को बधाई दी है। भाकपा नेता ब्रजकिशोर सिंह ने कहा कि भाकपा के द्वारा चलाई गयी चरणवद्व आंदोलन के फलस्वरूप एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरु बोकारो थर्मल में हुआ है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *