झारखण्ड

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम पर मेले में चल रहा बार बालाओं का अश्लील प्रदर्शन 

Share now

रामचंद्र कुमार ‘अंजाना’, बोकारो थर्मल  
नावाडीह प्रखंड के लोह नगरी के नाम से विख्यात भेण्डरा गांव के जमुनियां नदी के नट पर लगने वाली मकर संक्रांति के अवसर पर मां जलेश्वरी की साप्ताहिक मेला में संस्कृतिक चित्रहार के नाम पर बार बालाओं का अश्लील अर्धनग्न प्रदर्शन किया जा रहा है जिसके कारण युवाओ व शाराबियों का जमधट लगी रहती है वही युवाओ के करतुत से मेला का आंनद लेने आ रही महिलाएं व युवक्तियां शर्मसार हो रही है। लोगो ने जिला प्रशासन से इस अश्लील बार बालाओं के नृत्य पर अंकुश लगाने की मांग की है।

 

मिली जानकारी के अनुसार विगत आठ दशक से चली आ रही मां जलेश्वरी मेला भेण्डरा के कुशल करीगरों द्वारा हस्त निर्मित लोह सामाग्री तलवार ,फरसा ,कटार , चाकु ,छुरी ,हथोडा ,कुल्हाडी ,खुरपी , सहित घरेलू समान कडाही, ताव ,छछरा ,आदि के लिए प्रसिद्ध थी जहां घनबाद ,बोकारो एवं गिरीडीह जिले के लोग मेला का आनंद उठाते हुए खरीदरी करते थे।परंतु इस वर्ष बार बालाओ के प्रदर्शन से लोग अचभित है विगत दो तीन वर्ष पूर्व भी मेला में बार बालाओ का अश्लील प्रदर्शन लगाया गया था जिसकी जानकारी मिलते ही नावाडीह के तत्कालीन थानेदार अरविंद कुमार ने इस अश्लील बार बालाओं के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी ,परंतु इस वर्ष नावाडीह पुलिस पदाधिकारी के साथ जवानों की मेला में प्रतिनियुक्ति रहने के वाबजूद खुले आम बुगीउगी चित्रहार के नाम पर अश्लील बालाओं का प्रदर्शन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस संबध में पुछे जाने पर मेला समिति के अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया बाबुलाल ऊर्फ कुमार दास ने कहा कि बुगीउगी चित्रहार युवाओं के विशेष मांग पर दिखाया जा रहा है यह संस्कृतिक नृत्य है इसमें अश्लील कुछ भी नही है।

अनिल कुमार सिंह , एएसआई, थाना नावाडीह ने कहा कि बार बालाओ की अश्लील व अर्धनग्न नृत्य का प्रदर्शन की जानकारी नही है ना ही मेला में इसका प्रदर्शन करने का पुलिस प्रशासन द्वारा आदेश दिया गया है बारहाल मामले की जांच कर संचालक के विरूध न्यायसंगत कार्रवाई की जाऐगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *