दिल्ली

राम भक्ति में लीन हुए भक्त, जय श्री राम के जयकारों से गूंजा उठा पंडाल

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली 

श्री महालक्ष्मी चैरिटेबल ट्रस्ट, पंजाबी बाग ने दिल्ली में पहली बार श्रदेय आचार्य श्री गौरव कृष्ण गोस्वामी जी द्वारा पावन श्री राम कथा एवं युगऋषि जगदाचार्य महापंडित श्री चंदरमणि मिश्र जी द्वारा 108 कुण्डीय श्री महालक्ष्मी यज्ञ का आयोजन बड़े धूमधाम हुआ । यह आयोजन जन्माष्ट्मी पार्क, रिंग रोड, पंजाबी बाग में हुआ । प्रतिदिन कथा शाम 5 बजे से 8 बजे तक एवं प्रतिदिन यज्ञ प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक विधिवत हुआ । हज़ारो की संख्या में हर रोज राम भक्त यज्ञ और कथा का आनंद लिया । पूरा माहौल राममय था । राम भक्तो नें अंतिम दिन राम भक्तो नें फूलो की होली खेली ।

इस अवसर पर श्री महालक्ष्मी चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन नरेश गोयल नें कहा – ” राम भक्तो में काफी उत्साह था, आस-पास के क्षेत्रो के इलावा दिल्ली एनसीआर के अन्य क्षेत्रो से भी लोगो नें आकर श्री राम कथा का लाभ उठाया ।”

प्रधान अमृत सिंगला नें कहा – ” हमारा मकसद भागवान श्री राम के संदेशो को घर घर तक पहुंचना है, जिससे लोग उनके बताए हुआ मार्ग पर चल चके और परोपकार के मार्ग को अपनाए ।”

महामंत्री राजकुमार गर्ग नें कहा – ” कार्यक्रम को सफल बनाने में हमे विभिन समाज सेवको एवं सामजिक संगठनों का सहयोग मिला, हम सबका धन्यवाद् करते है ।”

भक्ति उत्सव के प्रसंग मानस महात्मय एवं वंदना प्रकरण, याज्ञवतकय भारद्धाज संवाद एवं शिव विवाह, अवतार हेतु एवं श्रीराम जन्म महोत्सव, श्रीराम बाल लीला, अहिल्या उद्धार, सीता सवयंवर एवं श्रीराम विवाह, श्रीराम वन गमन, केवट पर कृपा, श्रीराम – भारत मिलाप, अनसूया प्रसंग, शबरी पर कृपा, श्रीराम हनुमान मिलन, रावणोंद्वार, श्रीराम राज्याभिषेक एवं फूलो होली महोत्सव आदि प्रसंग पावन राम कथा के दौरान बताइए गए ।

कथा के मुख्य यजमान रामगोपाल अग्रवाल, महिंदर कुमार धानुका, विशिष्ट यजमान कथा ओमप्रकाश सिंगला, मुख्य दानदाता प्रतिदिन भंडारा बी.पी. अग्रवाल, प्रतिदिन ब्राह्मण भोज अनिल अग्रवाल, प्रतिदिन प्रसाद विजय बंसल एवं विजय कुमार गुप्ता, मुख्य यजमान यज्ञ सौरव गुप्ता, प्रदीप कुमार, अनिल गुप्ता, श्रीमति एवं श्री धर्मपाल सिंगला, एवं राजीव सिंगला का विशेष सहयोग रहा ।

अन्य विश्ष्ट सहयोगी राजीव मितल, रामनिवास गुप्ता, अर्जुन कुमार, हरीश पोपली, हरी अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, इंद्रा छाबड़ा, ललित मोहन गुप्ता, अविनाश बंसल, संजीव गोयल, अशोक सिंघल, आदित्य गुप्ता, दीप प्रजवलितकर्ता सुनीता जैन, प्रमिला गुप्ता, राशी महाजन,  रेणुका गर्ग,  वीणा जिन्दल, रोहिता जिन्दल, मंजू गर्ग,  सरोज गोयल का विशेष सहयोग रहा ।

अंत में श्री महालक्ष्मी चैरिटेबल ट्रस्ट, पंजाबी बाग के चेयरमैन नरेश गोयल, प्रधान अमृत सिंगला, मुख्य प्रेरक दीपक सिंघल, मुख्य संगरक्षक पदम चन्द गर्ग, मुख्य सहलाकर महेश गुप्ता, मुख्य संयोजक धर्मपाल सिंगला, वरिष्ट वाईस चेयरमैन साहिब चन्द सिंघल, वरिष्ट उपप्रधान प्रवीण गर्ग, महामंत्री राजकुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष सतपाल गर्ग, वाईस चेयरमैन अनिल गुप्ता, उप प्रधान राजिंदर अग्रवाल , उप प्रधान अजय बंसल, उप प्रधान अनिल गुप्ता पुष्कर एन्क्लेव वाले, उप प्रधान विजय मितल, उप प्रधान मंगल गोयल, उप प्रधान हरिराम गर्ग, उप प्रधान नवीन गुप्ता, उप प्रधान सुशील तायल नें सभी राम भक्तो, सहयोगियों का अभिनन्दन एवं धन्यवाद् किया ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *