पंजाब

सीबीआई की खिलाफत कर ममता बनर्जी ने की लोकतंत्र की हत्या : सन्नी शर्मा

Share now

जालंधर : ममता सरकार पश्चिम बंगाल में हिटलर की तरह कर रही है कार्य यह बात बात भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सन्नी शर्मा ने प्रैस से बात करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी स्वयं और उनकी सरकार भ्रष्ट लोगों को बचा रही है, ताकि घोटाले की जांच न हो सके. इस बात की आशंका है कि जब राजीव कुमार एसआईटी के प्रमुख थे तो बड़ी संख्या में सबूतों को या तो नष्ट किया गया या छेड़छाड़ की गई. शर्मा ने कहा कि गठबंधन के जितने सिपाही हैं वे कहीं न कहीं जांच के दायरे में हैं. राहुल गांधी भी बेल पर हैं. हकीकत किसी से छिपी नहीं है. हमारा स्पष्ट कहना है कि ममता बनर्जी बंगाल में भाजपा की बढ़ती ताकत से घबरा गई हैं. पीएम की जबरदस्त सभा हुई. हमारे नेताओं को रैली के लिए परमिशन नहीं मिल रही है. पीएम के कार्यक्रम को नहीं रोक सकते हैं, तो उनके सभास्थल की जगह को ही छोटा कर दिया.
सन्नी शर्मा ने कहा कि बंगाल में पंचायत चुनावों में क्या हुआ, यह पूरे देश ने देखा. इसके बावजूद बदलाव की बयार बह रही है. ममता अपने आप को गठबंधन का नेता पेश कर रही हैं, लेकिन मायावती और राहुल का क्या होगा. इसके अलावा भी कई छोटे-बड़े नेता हैं. भ्रष्टाचार के सामने जांच एजेंसी नहीं झुकनी चाहिए. साथ ही भाजपा के कार्यकर्ता भी नहीं झुकेंगे. भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ खड़ी हैं. ममता बनर्जी ने यह पहली बार नहीं किया है. वह पहले कह चुकी हैं कि मुझे भारतीय सेना में विश्वास नहीं है. रॉ की आलोचना कर चुकी हैं. सीआरपीएफ का भी विरोध किया है. सीएजी का भी सहयोग नहीं किया है और चुनाव आयोग के साथ जो करती हैं वो सबको पता है. सन्नी शर्मा ने कहा कि टीएमसी लोकतंत्र का गला घोट रही है. याद करिये, जब मोदी जी सीएम थे और उस समय उनके खिलाफ कैसा कैंपेन चलाया गया. क्या कभी मोदी जी ने सीएम रहते कहा कि मैं सीबीआई को गुजरात में घुसने नहीं दूंगा. उन्होंने हमेशा स्वागत किया जो सच्चे होते हैं उनको डर नहीं होता और जो झूठे होते हैं वह रास्ता ढूंढते हैं.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *