पंजाब

मंगल पांडे ने अंग्रेज़ों के खिलाफ क्रांति की चिंगारी जला भारतवासियों में आज़ादी की ज्वाला को जन्म दिया था : किशनलाल शर्मा

Share now

जालंधर : पंडित दीनदयाल उपाधयाय स्मृति मंच की तरफ से 1857 में भारत को आज़ाद करवाने की पहली लड़ाई लड़ने वाले शहीद मंगल पांडेय का बलिदान दिवस का कार्यक्रम किशनपुरा क्षेत्र में सम्पन हुआ| कार्यक्रम का शुभारंभ देश भक्ति का गीत संघटन गढे चलो सुपंथ पर बढे चलो ।
भला हो जिसमें देश का वो काम सब कीये चलो चलो मनीष शर्मा ने गा कर किया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा ने की | इस अवसर पर किशनलाल शर्मा ने युवाओ को सम्बोदित करते हुए कहा आज़ादी के महानायक वीर शाहिद मंगल पांडेय से डरती थी अंग्रेजी हकूमत और कहा कि स्वतंत्रता संग्राम की बात हो और अमर जवान मंगल पांडेय का जिक्र ना हो ऐसा संभव नही मंगल पांडेय जी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के अग्रणीय दूत थे शहीद मंगल पांडे ने अंग्रेज़ो के खिलाफ क्रांति की चिंगारी जला भारत वासियो में आज़ादी की ज्वाला को जन्म दिया था जिसके बाद हर भारत वासी ने अंग्रेज़ो से लड़कर आज़ादी पाने का सपना देखा था| इस अवसर पर दुष्यन्त वर्मा ने कहा देश में सामाजिक समरसता बनाये रखने के लिए युवाओ एवं देश वासियो को हमेशा देश की आज़ादी के लिए अपने प्राण देने वाले शहीदों के दिवस जर्रूर मनाने चाहिये| इस अवसर पर मंच के महामंत्री मनीष शर्मा ने कहा की देश को आज़ादी शहीद मंगल पांडे जैसे क्रांतिकारियों की शहादतों के चलते मिली है जिनकी शहादत पर हर भारत वासी को फक्र है| इस मोके पर मनीष शर्मा,अजमेर सिंह बादल,रवि ,बावा वर्मा,तेजिंदर सिंह तेज्जा,चरणजीत सिंह चन्नी,कुलदीप तिवाड़ी,शाम लाल,बलवंत सिंह,गुरशरण सिंह,डॉ मनोज शर्मा,दीपक कुमार,दलजीत सिंह,अर्श शर्मा,गुरदेव सिंह देबी,रणवीर नन्ना,विनय भाटिया,दर्शन सिंह,गुरप्रीत सिंह,दुष्यंत वर्मा जी अरुण कुमार मणि विनोद शर्मा सोनू रामा मंडी गुरदास सिंह रसिया चरणजीत सिंह चन्नी मंजीत सैनी कुलदीप तिवारी चरणजीत सिंह चन्नी कमल ग्रोवर हनी दादर धर्म सिंह भूपेंद्र सिंह सिंधी सिंह पप्पू सिंह बादल सिंह अमित शारदा सिमरनजीत सिंह गिल जसकरण सिंह मनप्रीत सिंह वरिंदर कुमारआजाद सिंह जी रणजीत सिंह राणा राजवीर सिंह,शिव कुमार दुग्गल,राजिंदर शर्मा,पप्पी सिंह,नरेश शर्मा व अन्य भारी संख्या में नौजवान उपस्तित थे|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *