नई दिल्ली : लायंस क्लब दिल्ली वेज ने नेहरू आदर्श प्राथमिक विद्यालय पूर्व सीलमपुर दिल्ली के 370+ छात्रों को स्टेशनरी, कपड़े और जलपान वितरित किए। कुल परियोजना लागत 54000 थी । लायन एस एल गुप्ता, पीएमसी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। लायन गौरव गुप्ता और लायन रितु गुप्ता के साथ प्रिंसिपल श्री राकेश कुमार ने मेधावी छात्रों को बधाई दी।
लायंस क्लब दिल्ली के लायन गौरव गुप्ता चार्टर अध्यक्ष और नेहरू आदर्श प्राथमिक विद्यालय के अध्यक्ष ने अपनी माँ स्वर्गीय श्रीमती कौशल कुमारी गुप्ता को याद किया जिनकी पुण्यतिथि 13 अप्रैल को है। वह स्कूल सोसाइटी की कोषाध्यक्ष भी थीं और छात्रों से हमेशा प्यार करती थीं। जल्द से जल्द वाटर हार्वेस्टिंग टैंक बनाने का वादा किया। उन्होंने नोबल काम का समर्थन करने की अपील की।
लायंस क्लब दिल्ली वेज समर्थकों का शुक्रगुजार है श्री सचिन गोयल और राजस्थान रत्नाकर क्लब, सुश्री प्रेरणा गुप्ता, सुश्री यामिनी गुप्ता, सुश्री लेहर सेठी, श्री विनोद पांडे, डॉ विनोद वर्मा, श्री राजेश ओबराय, श्री राकेश गुप्ता, श्री यश आर्य, सुश्री सोनिया डागा एवं सुश्री किरण चावला ।