हरियाणा

पन्ना प्रमुख बैठक में सांसद इंद्रजीत के लिए नहीं मांगे वोट

Share now

सोहना, संजय राघव
प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा है कि लोकसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी प्रदेश की दस सीटें जीतकर विजय पताका फहराएगी| भाजपा में नीति, नियत व नेता हैं| जिसके चलते लोगों ने स्वयं ही भाजपा को स्वीकार कर लिया है तथा चुनावों से पूर्व ही भाजपा को जनादेश दे दिया है| जबकि अन्य राजनीतिक पार्टियों को चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार भी नहीं मिल रहे हैं| जो आपसी गठबंधन करके जबरन सीटें थौंपकर उम्मीदवार तैयार कर रहे हैं| यह बात मंत्री राव नरबीर सिंह ने कस्बे में आयोजित पन्ना प्रमुखों की बैठक में कही उन्होंने पन्ना प्रमुखों को सभी गिले-शिकवे भुलाकर चुनावों में जुट जाने का आहवान भी किया है ताकि देश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बान सके और देश के प्रधानमंत्री पद पर नरेंद्र मोदी सुशोभित हो सकें|


शनिवार को कस्बे के पलवल मार्ग पर स्थित अग्रसेन भवन में चुनावों को लेकर पन्ना प्रमुख सम्मेलन आयोजित किया गया| जिसमे सोहना, भोंडसी व तावडू के पन्ना प्रमुख मौजूद थे| सम्मलेन में बतौर मुख्यातिथि लोकनिर्माण मंत्री राव नरबीर सिंह मौजूद थे| जबकि अध्यक्षता सोहना विधायक तेजपाल तंवर द्वारा की गई| सम्मेलन में नेताओं ने पन्ना प्रमुखों को चुनावों में जीत हासिल करने के टिप्स दिए| नेताओं ने कहा कि यह चुनाव देश की अस्मिता का चुनाव है| देश में भाजपा की सरकार आने पर हिन्दुस्तान विश्व शक्ति बनेगा|
सांसद इंद्रजीत के लिए नही मांगे वोट
उक्त सम्मेलन में सभी नेताओं ने भाजपा व नरेंद्र मोदी के लिए वोट माँगे जबकि पार्टी द्वारा गुरुग्राम लोकसभा सीट का उम्मीदवार राव इंद्रजीत सिंह को घोषित किये जाने के बाद भी किसी भी नेता ने अपने संबोधन में उनका नाम नहीं लिया और न ही मंच पर लगे फ्लैक्सी बोर्ड में उनका फोटो अंकित था| यह बात सम्मेलन में चर्चा का विषय बनी रही| सम्मेलन में काफी लोग ऐसे भी नजर आये जिनका दूर-दूर तक कभी भी भाजपा से नाता नहीं रहा था|
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता कृषण मुखी, पार्षद सतीश तंवर, भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष समय सिंह भाटी, भाजपा जिला अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, उपप्रधान हरबीर सिंह ओमी भामलाआदि के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *