हरियाणा

थाने से 700 मीटर दूर नकाबपोश लुटेरों ने एसबीआई एटीएम पर बोला धावा

Share now

सोहना, संजय राघव
.सोहना में एक बार फिर लूटेरो का आतंक देखने को मिला है जहां पर लूटेरो ने गुरुग्राम की सोहना पुलिस रात्रि गस्त व हाईटेक दावों की पोल खोल कर रख दी है lताज़ा मामला सुबह तीन बजकर 20 मिनट दिल्ली अलवर मार्ग पर एक नंबर चुंगी के पास बने स्टेट बैंक का है जहाँ पर अज्ञात नकाबपोश तीन लूटेरो ने पहले तो बैंक के सामने लगे सीसीटीवी कैमरों पर स्प्रे मारी ओर बाद में एटीएम रूम के सटर में लगे  ताले को तोड़कर एटीएम के अंदर घुस गए जहाँ पर लूटेरो ने गैस कटर से एटीएम को काटा लेकिन किन्ही कारणों से लुटेरे पूरी तरह से एटीएम को काट नही सके ओर बीच मे ही एटीएम को वही पर छोड़कर फरार हो गए l हैरत की बात यह है कि एटीएम सोहना थाने से मात्र 700 मीटर दूर हे l इस संबंध में पुलिस अधिकारी व बैंक अधिकारी पूरी तरह मीडिया से बचते नजर आए.

बताया जा रहा है कि कल बैंक एटीएम में 12 लाख रुपये कैश डाला गया था जिसमे से तीन लाख रुपये की ट्रांजेक्सन हो चुकी थी व नो लाख रुपये की नगदी एटीएम मशीन में बाकी थी lउक्त मामले की शिकायत बैंक द्वारा सिटी थाना पुलिस थाना को दी गई है पुलिस ने बैंक की लिखित शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर अज्ञात लूटेरो की तलाश सुरु कर दी है lलेकिन देखना इस बात का होगा कि पुलिस आरोपियो की कब तक पहचान कर गिरफ्तार कर पाती है.

धार्मिक नगरी बनी बदमाशों का गढ़
सोहना धार्मिक नगरी में अब बदमाशों की नगरी बनती जा रही है जहां पर व्यापारियों से रंगदारी मांगने के मामले तो आम हो रहे हैं वहीं 2 दिन पहले कस्बे के पास एक एक दुकानदार को बाइक सवार द्वारा गोली मारने के मामले ने पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खोल दी थीl वहीं उसके 2 दिन बाद पुलिस थाने के साथ सात मीटर बदमाशों ने एटीएम को काटने का प्रयास कियाl हैरत की बात यह है कि बदमाश अपने कारनामों को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरकर बैठी हुई हैl हालांकि पुलिस का दावा है उन्होंने रात्रि गश्त में इजाफा किया है लेकिन बदमाशों द्वारा किए जा रहे कारनामा में पुलिस के दावों को पूरी तरह से फेल कर दिया हैl लगातार बढ़ रहे आपराधिक मामलों के बाद अब व्यापारी व आम लोगों में पुलिस के प्रति रोष पनप रहा है.
थाना प्रभारी अरविंद दहिया ने बताया कि इस मामले में बैंक अधिकारियों के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया हैl वही सीसी फुटेज खंगाले जा जा रही है ताकि आरोपियों का पता लगाया जा सके.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *