अमित पाठक, बहराइच
जनपद बहराइच के विकासखंड बिशेश्वरगंज स्थित ग्रामसभा मुंडेरवा सरहदी ( रघुवरपुरवा ) में अग्निकांड का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया, प्रचंड अग्नि और अम्बर को छूती लपटों ने अपना रौद्ररूप दिखाते हुए तहस नहस कर दिया, लगभग 2 एकड़ गन्ने की फसल के साथ आम- नींबू बाँस के भी वृक्ष प्रभावित हुए, आग खेतों से होते हुए गाँव व घरों के समीप पहुँच गयी ग्रामीणों ने अपने अथक प्रयास व परिश्रम से किसी तरह आग पर नियंत्रण प्राप्त किया,
खेतों में भीषण आग की सूचना मिलते ही संवाददाता अमित पाठक जनपद से 50 किलोमीटर रघुवरपुरवा गाँव मे मौके पर पहुँचकर स्थानीय लोगों से बातचीत की, स्थानीय निवासियों ने सामूहिक रूप से बताया कि आग लगने के अराजक कारकों
का पता अभी तक नहीं चल पाया है परंतु ग्रामीणों ने बताया कि किन्ही कारणों से लगी आग से काफी नुकसान हुआ , आग शब्द का नाम सुनकर ग्रामवासी अभी तक स्तब्ध एवं शून्य है , लेखपाल और सौ नंबर की टीम ने मौके का निरीक्षण करके उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है, पीड़ितों में मालिक राम तिवारी धर्मवीर तिवारी अशोक कुमार तिवारी पप्पू तिवारी पारस नाथ शुक्ल रामदुलारे तिवारी का काफी नुकसान हुआ जिसमें गन्ने की फसल प्रमुख है आग को ऊँची लपटों ने आम- बांस के वृक्षों को भी नुकसान पहुंचाया, लाख टके की एक बात यह है कि हर वर्ष अग्निकाण्ड की घटना पर कोई स्थायी निवारण नहीं है महज़ एक दैवीय आपदा की संज्ञा मानकर किसान अंतर्मन से दुःखी होकर वक़्त की मार झेल रहा है और पुरस्कार स्वरूप उसे ‘जय किसान’ से नवाजा जाता है |