दिल्ली

डॉ कामिनी वर्मा को ‘दुर्गा शक्ति’ सम्मान

Share now

नीरज पांडेय, नई दिल्ली

नारी सशक्तिकरण हेतु सतत कार्यरत ज्ञानपुर उत्तरप्रदेश काशी नरेश राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय को एक राष्ट्रीय कराटे संस्था द्वारा *दुर्गा शक्ति* सम्मान से सम्मानित किया गया । कर्म पूरा स्थित *शाओ कानो मार्शल – आर्ट क्लब दिल्ली* के प्रशिक्षण केंद्र पर आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रीय संस्था *मातसूबे आशी रयू कराटे – डू फेडरेशन ऑफ इंडिया* द्वारा डॉ कामिनी वर्मा को *दुर्गा शक्ति सम्मान* से सम्मानित किया गया।

एमसीडी करोल बाग जोन की डिप्टी चेयरपर्सन सुनीता मिश्रा , फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिहान दिनेश शर्मा, संरक्षक निर्मला शर्मा द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र , शील्ड, ट्रैक सूट, शाल इत्यादि देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ कामिनी ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे सैकड़ों बच्चो को संबोधित करते हुए कहा आज के समय हर नागरिक को कराटे या अन्य मल्ल विधा को जरूर सीखना चाहिए। विशेषकर लड़कियों/ महिलाओं को आत्म रक्षा के लिए अवश्य प्रशिक्षण लेना चाहिए ।

उन्होंने शिहान दिनेश शर्मा सहित सभी फेडरेशन व क्लब के सदस्यों के प्रयासों को सराहा। डॉ कामिनी ने काफी समय बच्चों के साथ व्यतीय करते हुए खुशी जाहिर की । इस अवसर बच्चो ने कराटे का प्रदर्शन किया । इस अवसर पर दिनेश शर्मा ने कहा कि विभिन्न समाचार पत्रों के माध्यम से उनके द्वारा शिक्षण के साथ साथ महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे कार्यो की जानकारी के बाद फेडरेशन ने उन्हें सम्मानित करने का फैसला लिया ।

इस अवसर पर भाजपा वरिष्ठ नेता उमाशंकर मिश्रा, सचिव मंजीत सिंह, समाजसेवी के के तिवारी, अनिल शर्मा , संदीप शर्मा , शशिधर शुक्ला इत्यादि क्लब से सम्बंधित इत्यादि लोग उपस्थित थे , सभी ने डॉ कामिनी वर्मा को बधाई दी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *