पंजाब

कैप्टन सरकार की बिजली-पानी कटौती से जनता परेशान : अशोक सरीन हिक्की

Share now

जालंधर : पंजाब मे हर रोज़ बेवक़्त बेवजह लग रहे बिजली कटोंं एवं निकाय मंत्री नवजोत सिधु के अंतर्गत चलने वाले नगर निगमों द्वारा पानी की सप्लाई के समय मे की गई कटौती के खिलाफ पंजाब युवा भाजपा मीडिया इंचार्ज एडवोकेट अशोक सरीन ने पंजाब कांग्रेस की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार एवं नवजोत सिंह सिधु पर तीखा हमला किया है.

उन्होंने कहा कि सरकार के बिजली पानी कटौती से जनता परेशान हो गयी है।क्योंकि हर रोज़ दिन रात लग रहे बिजली के बेवजह बेवक़्त लगने वाले कटो से जनता परेशान है जिसकी वजह से सुबह,दोपहर,शाम पानी की किल्लत भी जनता के लिए जानलेवा बनी हुई है।जिसके चलते पड़ रही तेज गर्मी से हर गली मोहल्ले के बजुर्ग,बच्चो एवं महिलायो मे हाहाकार मच गई है क्योंकि सुबह-सुबह जब बच्चो जाने,दोपहर को आने एवं रात को सोने समय बिजली नही होती जिसकी वजह से पानी की सरकारी मोटर नही चलती और पानी भी नही आ रहा है।सरीन ने कहा दो साल मे लगातार पंजाब मे कांग्रेस की सरकार ने 5-6 बार रेट बढ़ाये है जिसके बाद पूरे देश से सबसे महंगी बिजली पंजाब की जनता को बेच रही है जिसके बदले जनता को सुविधा देने की बजाए परेशानियां दे रही है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *