जालंधर : भाजपा नेता राकेश कॉल को थाने में पुलिस मुलाजिमों द्वारा बेरहमी से पीटने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है आज शहर की धार्मिक सामाजिक संगठनों व भाजपा नेताओं ने पुलिस कमिश्नर को एक मांग पत्र सौंपा जिसमे मांग की गई कि भाजपा नेता राकेश कॉल के साथ मारपीट करने वाले पुलिस मुलाजिमों को ससपेंड किया जाये इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने सभी को आश्वासन दिया कि जिन जिन मुलाजिमों ने गलती की होगी उस के ऊपर कारवाही निश्चित है और थाने की सीसीटीव फोटेज निकाल कर जांच की जाएगी और इस मामले की इन्क्वायरी DCP गुरमीत सिंह को सौंप दी इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा ने पुलिस कमिश्नर को कहा कि राकेश कॉल जैसे समाज सेवी लोगो पर हाथ उठा कर पुलिस मुलाजीमो ने बेशर्मी हरकत की है और कहा कि पंजाब में पंजाब पुलिस की नाजायज हरकतें बढ़ रही है जोकि चिंता का विषय है इस को रोकने के लिए जल्दी ही एक मांग पत्र देश के गृहमंत्री के नाम दिया जाएगा ऐसे ही जिन जिन जिलों में पुलिस मुलाजिमों ने ऐसी हरकतें की होंगी वो सारी घटनाओं से भी अवगत करवाया जाएगा और किशनलाल शर्मा ने DGP पंजाब से कहा कि पंजाब में पुलिस द्वारा धक्केशाही कर रहे मुलाजिमों पर नकेल कसे ताकि जनता को इंसाफ मिले और इस अवसर पर पंजाब भाजपा के कार्यकारणी सदस्य अशोक गांधी ने कहा कि राकेश कॉल के ऊपर किये गए अत्याचार का मामला प्रदेश भाजपा हाई कमान के ध्यान में लाया जाएगा और उन्होंने मांग की जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए ताकि जनता का पुलिस पर विश्वास बना रहे इस अवसर पर हरजिंदर सिंह ढींडसा बाबा दवेंद्र क्लेयर अजमेर सिंह बादल प्रवेश शर्मा संजय पराशर दुष्यंत वर्मा जसपाल सिंह गुरदेब सिंह देबी अश्वनी अटवाल बावा वर्मा चंदन भनोट डॉ विनीत शर्मा शिव कुमार दुग्गल राजिंदर कुमार हन्नी दादर कमल ग्रोवर सोनू सहोता आदि भारी संख्या में युवा उपस्थित थे.

DGP पंजाब पुलिस द्वारा धक्केशाही कर रहे मुलाजिमों पर नकेल कसे ताकि जनता को इंसाफ मिले : किशनलाल शर्मा




