राजस्थान

इंडियन बेस्टीज अवार्ड से सम्मानित हुए अरविंद सिंह तोमर

Share now

जयपुर। भव्या इंटरनेशनल और एन. आर. बी. फाउंडेशन की ओर से तथा साहित्यिक संस्था ‘कलमकार मंच’ की सहभागिता से आज सुरेश ज्ञान विहार विश्वविद्यालय, जगतपुरा में आयोजित इंडियन बेस्टीज अवार्ड -2019 में विभिन्न क्षेत्रों में विशेष मुकाम हासिल करने वाले करीब 151 लोगों तथा कुछ अन्य विशेष लोगो सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय मैत्री सम्मलेन का भी आयोजन किया गया जिसमें सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, केरल, पंजाब, महाराष्ट्र, कर्नाटक और पूरे देश के अलावा नेपाल, मलेशिया, कनाडा से भी प्रतिनिधियों ने शिरकत की ।
भव्या इंटरनेशनल के सीईओ शैलेंद्र माथुर और निदेशक निशा माथुर के अनुसार इस आयोजन में साहित्य, पत्रकारिता, समाज सेवा, शिक्षा, कला, ज्योतिष, उद्यम, कृषि, फैशन व अन्य क्षेत्र में अपने मन, लगन और हिम्मत से विशेष मुकाम हासिल करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया है।
इसमें ऐसे अनेक प्रतिभावान दिव्यांग तथा विकलांग और कैंसर पीड़ित प्रतिभागी भी शामिल हैं जिन्होंने शारीरिक कमी के बाद भी गजब का हौसला दिखाते हुए अपनी जिंदगी को जिंदादिली से जिया और अपना लक्ष्य हासिल किया।
कलमकार मंच के राष्ट्रीय संयोजक निशांत मिश्रा ने बताया कि आयोजन में गिनीज और लिम्का बुक के अलावा अन्य वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले अवार्डीज के अलावा देश-विदेश में विभिन्न क्षेत्रों में अपनी विशिष्ठ पहचान रखने वाले विशिष्टजन भी शामिल हुए।
इस अवसर पर कुछ साहित्यिक पुस्तकों के लोकार्पण के साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्डधारी बालिकाओं की नृत्य प्रस्तुति व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां हुई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरेश अग्रवाल तथा विशिष्ट अतिथि मोहम्मद नईम, शंकर लाल अग्रवाल, डॉ. यास्मीन “मूमल” ,विप्लव जैन, ममता नागोरिया, केसर सिंह ,सचिन गुप्ता, अहमद कादरी, आरती जैन, नीता उपाध्याय, मुकेश नादान,अनिता भारद्वाज,मधु खंडेलवाल, सरिता शर्मा,निमेष दाहूजा आदि कई गणमान्य अतिथि उपस्थिति रहे।

साहित्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए वरिष्ठ साहित्यकार ऋतुराज, नंद भारद्वाज, ईशमधु तलवार, अरविन्द सिंह तोमर, लोकेश कुमार सिंह ‘साहिल’ और चरणसिंह पथिक को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए आगाज ने लगाया रक्तदान शिविर, उमड़े युवा, हौसला बढ़ाने पहुंचे मक्कड़ और वडाला – India Time 24 https://indiatime24.com/2019/07/14/blood-donation-camp-by-aghaz/#.XSrdz_P_dzM.whatsapp

अरविंद सिंह तोमर को पहले भी कई बार देश हित एवं जनहित के सराहनीय कार्यों हेतु सम्मानित किया जा चुका है, वर्ष 2013 व वर्ष 2015 में बेस्ट पत्रकारिता हेतु कोटा व बूंदी राजस्थान में आल इंडिया वर्किंग जर्नलिज्म एसोसिएशन द्वारा , नवंबर 2017 में पर्यावरण दिवस पर वृक्षों को बचाने हेतु अभियान में सक्रिय भूमिका निभाने पर केन्द्रीय कृषि राज्य मंत्री कृष्णा राज द्वारा ,नवंबर 2018 को सफदरजंग अस्पताल नई दिल्ली में राम दास अठवले केंद्रीय राज्यमंत्री (सामाजिक न्याय और अधिकारिता) द्वारा, नवंबर 2018 को श्रम-शक्ति भवन नई दिल्ली में हिंदी दिवस पर वाद-विवाद प्रतियोगिता मे केन्द्रीय जल संसाधन राज्य व संसदीय राज्य मंत्री अर्जुन मेघवाल द्वारा तथा कई बार देश हित एवं जनहित कार्यों के लिए सम्मानित किए गए।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *