दिल्ली

रेड बुल फाइट 2019 के लिए हो जायें तैयार, राष्ट्रीय विजेता को यश मैरीना सर्किट जाने का मौका मिलेगा, रोमांचक अबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स का लेंंगे आनंद

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली 

रेसिंग का चरम अनुभव प्रदान करने वाला और अपनी तरह का शौकिया गो कार्ट टुर्नामेंट, रेड बुल कार्ट फाइट अपने तीसरे संस्करण के साथ लौट आया है। भारत में सबसे तेज शौकिया कार्ट रेसर की तलाश के लिए तैयार यह टुर्नामेंट लोकप्रिय खेल और मनोरंजन केंद्र स्मैश में 12 जुलाई, 2019 को शुरू हो गया था|

रेड बुल कार्ट फाइट का मकसद शौकिया रेसरों और रेसिंग उत्साहियों को मोटरकार दौड़ के सकारात्मक पक्ष से संपर्क कराना और दौड़ने के मार्ग पर एक प्रतिस्पर्द्धी, किंतु मजेदार अनुभव देना है। यह दुनिया के बेहतरीन एफ 1 चालकों से मिलने का शानदार अनुभव पाना है, जो चुनौतीपूर्ण यश मैरिना सर्किट पर अपनी जाबांजी दिखाते हैं। एफ 1 चैंपियनशिप अबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स 2019 के मनमोहक ग्रैंड फिनाले को देखने का मौका रेड बुल कार्ट फाइट के 2019 के राष्ट्रीय विजेता जीत पाएंगे। उनकी इस यात्रा के सारे खर्च उठाए जाएंगे।

स्मैश स्काईकार्टिंग के साथ रेड बुल कार्ट फाइट के दूसरे संस्करण में 8000 प्रतिभागियों के बीच नई दिल्ली के रचित सिंघल सबसे अच्छे रेसर के तौर पर उभरे। उन्होंने फॉर्मूला 1 चैंपियनशिप- अबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स 2018 के मनमोहक ग्रैंड फिनाले को देखने का मौका भी जीता है, जो पिछले नवंबर में यश मैरिना सर्किट में हुआ था।

रेड बुल कार्ट फाइट 2018 के नेशनल फाइनल के बारे में बात करते हुए रचित कहते हैं- ‘पिछले साल के रेड बुल कार्ट फाइट के नेशनल फाइनल में, मैं मीरा एरडा और चंद चालकों के निरंतर संपर्क में रहा कि मैं अपनी ड्राइविंग को और कैसे सुधार सकता हूं, रेसिंग लाइन की बारीकियों का कैसे ख्‍याल रख सकता हूं और अपने समय में से कैसे उन 10वें सेकेण्ड को हमेशा बचाए रखूं। यह केवल दर्शकों की वाह-वाही ही थी, जो मुझे हर चक्कर में यह एहसास कराती रही कि मैं वाकई रेस जीत रहा हूं। अंतिम मुकाबला खत्म हुआ। मैं बहुत ही खुश था। मैं गाड़ी से बाहर निकला और सबसे पहले हवा में मुट्ठी तानी, फिर निकटतम चालक को गले लगाया और वहां जो भी लोग मौजूद थे, उनकी बधाइयों और शुभकामनाओं का तांता लगने लगा। सबसे यादगार लम्हा तब आया, जब मेरे दोस्त ने मुझे बताया कि अंतिम रेस में, मैंने उस दिन का सबसे तेज चक्कर लगाया और 0.29.862 के साथ सर्वकालिक ट्रैक रिकॉर्ड को तोड़ दिया।’

अबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स में अपने अनुभव पर रचित सिंघल ने कहा, ‘इसके लिए धन्यवाद, मुझे अबू धाबी जाने और अबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स के दसवें संस्करण को देखने का जीवन भर का अवसर मिला। वहां जाकर मुझे एहसास हुआ कि अबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स का टिकट हर साल कैसे सौ फीसदी बिक जाता है। मुझे साउथ ग्रैंडस्टैंड में बैठने की जगह मिली, जो कि दूसरे डीआरएस जोन के अंत में थी। उसके बायीं तरफ से 300 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कारें आ रही थीं, सभी जगह चिनगारियां उड़ रही थीं। वहीं दायीं तरफ हार्ड-ब्रैकिंग जोन था, 11 वें मोड़ से ठीक पहले, जहां से इंजन की तेज विस्फोटक आवाजें लगातार आ रही थीं। कृत्रिम रोशनी में रात को रेस देखना मेरे लिए एकदम नया अनुभव था। अगले ही दिन फेरारी वर्ल्ड में मैं दुनिया के सबसे तेज रोलरकोस्टर फॉर्मूला रोसा का लुत्फ उठा रहा था, जहां मेरी मुलाकात पेरी गैस्ली से हुई और उनसे दस मिनट तक अच्छी बात की। उन्होंने मुझे अपने रेस के बारे में बताया और यह भी बताया कि वह अगले साल रेड बुल से अपना सफर शुरू कर रहे हैं। मैं तीसरे संस्करण के सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देता हूं और आपके जीतने की कामना करता हूं।’

फॉर्मूला 4 बीएमडब्ल्यू में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिला रेसर और डब्ल्यू सीरीज टॉप 50 में शामिल रेड बुल एथलीट मीरा एरडा ने कहा, ‘रेड बुल के साथ मेरा जुड़ाव बहुत अच्छा है और मैं इस ब्रांड की इस मायने में काफी इज्जत देती हूं कि हम जैसे रेसर क्या करना चाहते हैं और किसे लेकर उत्साहित रहते हैं, उनके प्रति ये प्रतिबद्ध हैं। मैं बहुत खुश हूं कि हमने रेड बुल कार्ट फाइट को लॉन्च किया, जो एक शौकिया चालकों के लिए रेसिंग का एक बड़ा अवसर है और प्रतिस्पर्द्धी अनुभव के बावजूद मजेदार है। मैं इसके तीसरे संस्करण के इंतजार में हूं और उम्मीद करती हूं कि प्रतिभागी इसको एक बड़ी चुनौती के तौर पर लेंगे, साथ ही रेसिंग के रोमांच का एहसास भी करेंगे।’

रेड बुल कार्ट फाइट 2019 का क्वॉलीफायर राउंड 12 जुलाई से 6 अक्‍टूबर 2019 तक मुंबई और दिल्ली में चलेगा। साथ ही, 16 से अधिक आयु वर्ग के लिए बड़ौदा, हैदराबाद, चेन्नई और बंगलुरु में एक दिनी क्वालीफायर मुकाबले होंगे। अक्‍टूबर में राष्ट्रीय फाइनल खेले जाएंगे।

रेड बुल कार्ट फाइट 2019
सिटी क्वॉलीफायर्स
समय – 12 जुलाई से 6 अक्‍टूबर 2019 (प्रत्येक दिन)
स्थान – स्मैश, लोअर पैरल, मुंबई
स्मैश स्काईकार्टिंग, सेक्टर 29, गुरुग्राम

सिटी फाइनल
तिथि- अगस्त, सितंबर और अक्‍टूबर 2019 के पहले हफ्ते में
स्थान – स्मैश, लोअर परेल, मुंबई
स्मैश स्काईकार्टिंग, सेक्टर 29, गुरुग्राम

वन डे क्वॉलीफायर
समय- अक्‍टूबर (वन डे क्वॉलीफायर)
शहरें- बड़ौदा, हैदराबाद, चेन्नई और बेंगलुरु

सिटी क्वॉलीफायर में सबसे तेज लैप के आधार पर अगस्त, सितंबर और अक्‍टूबर के शुरू में सिटी फाइनल होंगे, जहां स्मैश मुंबई और गुरुग्राम में पिछले महीने हुए मुकाबले में शीर्ष पर रहने वाले 20 प्रतिभागी हर शहर में हर महीने के शीर्ष तीन के लिए संघर्ष करेंगे। रेसिंग के प्रति उनके जूनुन को देखते हुए स्मैश में रोज के विजेताओं को रेड बुल कार्ट फाइट के विशेष उत्पाद दिए जाएंगे। नेशनल फाइनल के लिए कुल 22 रेसर होंगे; मुंबई और गुरुग्राम से हर तीन महीने के शीर्ष तीन, साथ में बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई और बड़ौदा में से हर क्वॉलीफायर का एक विजेता।

अक्‍टूबर में होने वाले नेशनल फाइनल का विजेता 1 दिसंबर में होने वाले अबू धाबी ग्रैंड प्रिक्स 2019 के लिए यात्रा करेगा।

पंजीकरण
प्रतिभागी आयोजन स्थल पर पंजीकरण करा सकते हैं, जहां उनके नाम, फोन नंबर, ईमेल आईडी और वेबकैम फोटो लिए जाएंगे।
प्रतिभागी अपने सोशल मीडिया पेज के जरिये भी पंजीकरण कर सकते हैं।।
कार्ट टाइमिंग सिस्टम से पंजीकरण सीधा जुड़ा होगा।

टाइमिंग सिस्टम
प्रतिभागी का नाम एक सकेंड के 100वें हिस्से के साथ दिखाई देगा।
हर रेस के बाद, लीडर बोर्ड पर सही रैंकिंग आ जाएगी (दिन और महाने की शीर्ष रैंकिंग होगी)।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *