पंजाब

डीसीपी गुरमीत सिंह और आगाज के अध्यक्ष परमप्रीत सिंह ने लॉन्च की रेनॉल्ट की नई डस्टर कार, 25 ब्रांड न्यू फीचर्स से है लैस

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
नंबर वन यूरोपियन ब्रांड रेनॉल्ट ने भारत में अपनी नई डस्टर कार लॉन्च की है| लॉन्चिंग कार्यक्रम आज गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू स्थित बेंचमार्क मोटर्स में आयोजित किया गया| इसमें डीसीपी गुरमीत सिंह और शहरी जिला अकाली दल के वाइस प्रेसिडेंट और आगाज एनजीओ के अध्यक्ष सरदार परमप्रीत सिंह विट्टी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए| इस मौके पर सरदार परमप्रीत सिंह ने कहा कि रेनॉल्ट की नई डस्टर कार बेहद आरामदायक खूबसूरत और रीजनेबल रेट में उपलब्ध है| इस कार को रेनॉल्ट ने लोगों की जरूरतों और बजट के अनुसार तैयार किया है जो बेहतरीन है|

रीनॉल्ट इंडिया ऑपरेशन के सीईओ और मैनेजिंग डायरेक्टर वेंकटरम्म इलापल्ली ने कहा कि हमारा लक्ष्य भारत में रेनॉल्ट ब्रैंड को पढ़ाना है| इसके लिए हम अपने प्रोडक्ट और क्वालिटी के साथ ही अपने एरिया नेटवर्क को बढ़ाने की दिशा में भी प्रयासरत हैं| उन्होंने कहा कि डस्टर हमारे इस लक्ष्य में अहम भूमिका निभाएगा| नई डस्टर कार का डिजाइन भारती यग्राहकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है| इसके r60 एवरेस्ट डायमंड कट पहिए काफी आकर्षक है| यह कारपच्चीस ब्रांड न्यू फीचर्स और टेक्नोलॉजी इन वन सीमेंट के साथ लांच की गई है। डस्टर की यह फीचर एसयूवी सेगमेंट में नए मानक स्थापित करें| इस मौके पर विरासत हवेली के मालिक सरदार इकबाल सिंह जी इंसा, अमरजीत सिंह मंगा गुरमीत सिंह बिट्टू मनदीप सिंह प्रदीप सिंह विकी दमनप्रीत सिंह भाटिया विपन हस्तीर सिमरत पाल सिंह सनी और उपेंद्र पाल सिंह सहित कंपनी के कर्मचारी और अन्य लोग उपस्थित थे|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *