नीरज सिसौदिया, जालंधर
आरटीआई एक्टिविस्ट रविंदर पाल सिंह चड्ढा की शिकायतों और अदालती नोटिस को दरकिनार करते हुए नगर निगम के अधिकारियों की कथित मिलीभगत से कांग्रेस पार्षद पति मोहिंदर पाल सिंह गुल्लू ने अपनी ट्रांसपोर्ट नगर मैं निर्माणाधीन अवैध बिल्डिंग का लेंटर डाल दिया है|
आरटीआई एक्टिविस्ट रविंदर पाल सिंह चड्ढा ने बताया कि उन्होंने लगभग 1 सप्ताह से भी अधिक समय पहले बिल्डिंग इंस्पेक्टर नीरज शर्मा से लेकर नगर निगम के आला अधिकारियों तक से इस अवैध बिल्डिंग के निर्माण की शिकायत की थी| शिकायत के बावजूद भ्रष्ट बिल्डिंग इंस्पेक्टर नीरज शर्मा ने कोई कार्रवाई नहीं की| उन्होंने कहा कि बिल्डिंग इंस्पेक्टर नीरज शर्मा और एटीपी हेड क्वार्टर लखबीर सिंह की मिलीभगत से गुल्लू ने इस अवैध बिल्डिंग का लेंटर भी डाल लिया जबकि 2 दिन पहले ही कोर्ट ने इस विवादित जगह पर निर्माण को लेकर नगर निगम इंप्रूवमेंट ट्रस्ट और पार्षद पति मोहिंदर पाल सिंह गुल्लू के खिलाफ समन जारी किया है| मामले की अगली सुनवाई 30 जुलाई को रखी गई है जिसमें निगम और इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के अधिकारियों से बिल्डिंग के संबंधित दस्तावेज पेश करने को कहा है| चड्डा ने कहा कि भ्रष्ट बिल्डिंग इंस्पेक्टर द्वारा रिश्वत की मोटी रकम लेकर इस इमारत को तैयार करवाया जा रहा है| चड्डा ने कहा कि जब उन्होंने पहले ही इसकी शिकायत की थी तो बिल्डिंग इंस्पेक्टर ने इसका काम क्यों नहीं रुकवाया? उन्होंने कहा कि इससे पहले भी गुल्लू ने होटल रेड पेटल के पास अवैध बिल्डिंग बनाई है जिसके खिलाफ नगर निगम आज तक कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है| उन्होंने कहा कि पूरा नगर निगम का बिल्डिंग ब्रांच और निगम कमिश्नर एवं मेयर जगदीश राजा भी एक कांग्रेस पार्षद के इशारों पर नाच रहे हैं और खुलेआम कानून की धज्जियां उड़ा रहे हैं| चड्डा ने बताया कि 1 दिन पहले रात को वह अपने घर शनिवार रात लगभग 9:00 बजे जा रहे थे तभी उन्हें गुल्लू और उनके बेटे गगन ने घेर लिया| इसके बाद उनसे बदतमीजी की और जान से मारने की धमकी भी दी| इस संबंध में वह पुलिस कमिश्नर को लिखित शिकायत देने जा रहे हैं| उन्होंने कहा कि गुल्लू और उनके बेटे ने उनके साथ खूब गाली गलौज किया| वही इस संबंध में जब कांग्रेस पार्षद का पक्ष लेने का प्रयास किया गया तो उनका मोबाइल फोन नॉट रिकेबल आया| अगर वे चाहें तो मोबाइल नंबर 75 280 22520 पर फोन कर अपना पक्ष दे सकते हैं हम उसे भी प्रमुखता से प्रकाशित करेंगे|
