हरियाणा

वकील की मौत के विरोध में सड़क पर उतरे लोग, जमकर किया विरोध प्रदर्शन

Share now

सोहना, संजय राघव
कस्बे में एक वकील की मौत पर लोगों ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया तथा सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की| उत्तेजित लोगों ने आंबेडकर चौक (बाई पास) पर धरना देकर जाम लगा दिया जिससे यातायात ठप होकर रह गया| यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा| प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर अड़ गए| करीब दो घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही| लोगों ने वकील के शव को लेकर आ रही एम्बुलेंस को भी आगे नहीं बढ़ने दिया| प्रदर्शन में नेताओं के अलावा वकील व ग्रामीण भी मौजूद थे|

नुहं एसडीएम प्रदीप अहलावत के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारियों ने करीब दो घंटे बाद जाम को खोल दिया| इस दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुश्तैद था| पुलिस के भारी संख्या में जवान जगह-जगह तैनात थे|
6 दिनों तक जिन्दगी व मौत से जूझने के बाद आखिरकार वकील नवीन यादव की गुरुवार को मौत हो गई है| नवीन यादव सोहना के निकटवर्ती गाँव उदाका का रहने वाला था जो सोहना अदालत में वकालत करता था| सुबह वकील के मारने की खबर जैसे ही गाँववासियों व वकीलों को मिली तो लोगों में अफरा-तफरी मच गई| गाँववासी आनन-फानन में एक जुट होना शुरू हो गए| वकीलों ने भी अदालती कामकाज को ठप कर दिया| मृतक वकील के परिजन शव को लेने के लिए प्रातः ही गुरुग्राम पहुँच गए| उसके पश्चात लोगों ने एकजुट होकर पंचायत करके सोहना कस्बे के आंबेडकर चौक (बाई पास) पर धरना देकर जाम लगा दिया| लोगों ने प्रशासन व सरकार को जमकर खरी-खोटी सुनाई| पुलिस के जवान किसी भी आपदा से निपटने के लिए तैनात थे| दुकानदारों ने बाई पास एरिया की दुकानों को बंद कर दिया| धरना स्थल पर धीरे-धीरे नेताओं का जमावड़ा भी लगने लगा| पुलिस ने सुरक्षा के मध्यनज़र अस्पताल, तहसील, बस स्टैंड आदि स्थानों पर भी डेरा डाला हुआ था| जैसे ही मृतक वकील का शव एम्बुलेंस में बाई पास चौक पर पहुँचा तो उत्तेजित लोगों ने गाड़ी को आगे नहीं जाने दिया| जिससे पुलिस प्रशासन के हाथ-पाँव फूल गए| लोग माँगों को मनवाने के लिए अड़ गए| अंत में नुहं एसडीएम प्रदीप अहलावत ने पहुँचकर लोगों को शांत कराया और उनकी माँगों को मनवाने का आश्वासन दिया| इस अवसर पर कांग्रेसी नेता रोहताश बेदी, निहाल सिंह धारीवाल, सतबीर खटाना, पार्षद हरीश नंदा व्यापार मंडल संघ के मनोज बजरंगी, बाहर के पूर्व प्रधान राज कुमार एडवोकेट , सचिव राजकिशोर खटाना, सुभाष बंसल डेरी वाले सूरजमल, बार प्रधान देवदत्त शर्मा, एसीपी सोहना दिनेश यादव, डीएसपी तावडू धर्मबीर आदि के अलावा काफी संख्या में वकील व ग्रामीण मौजूद थे| बता दें कि नवीन यादव गत 19 जुलाई को अपने घर जा रहा था तो मेव समुदाय के एक परिवार ने उस पर जानलेवा हमला बोल दिया था| जिससे वकील गंभीर रूप से घायल हो गया था| मामले में पुलिस ने सात नामजद व चार अन्य लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया था| जिसमे पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है|
ये हैं माँगें
पीड़ित परिवार को एक करोड़ रूपए की मुआवजा राशी देना|
परिवार में एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देना|
शिक्षा का खर्चा सरकार द्वारा देना|
परिजनों को सुरक्षा उपलब्ध कराना|
वकीलों का सुरक्षा कानून लागू करना|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *