उत्तराखंड

मेले का रंगारंग शुभारंभ, 15 को होगी बगवाल

Share now

दीपक शर्मा, लोहाघाट
चम्पावत जिले मे स्थित मां बाराही मन्दिर उत्तर भारत के प्रसिद्ध बग्वाल मेले का रंगारंग आगाज शुरू हो गया है । 14 दिनी मेले का शुभारंभ अल्मोड़ा जिले मे स्थित डोल आश्रम के संत कल्याण दास ने फीता काट कर किया। छात्र छात्राओं ने आकर्षक झांकी निकाली। संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने वेदपाठ का उच्चारण किया। मेले के शुभारंभ के साथ ही बग्वाल मेले में व्यापारिक गतिविधियां शुरू हो गई हैं। मेले का मुख्य आकर्षण 15 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन होने वाली बग्वाल होगी।रविवार को ऐतिहासिक बग्वाल मेले का शुभारंभ हुआ। जीआईसी देवीधुरा की छात्राओं ने पारंपरिक परिधान में हनुमान मंदिर से मां वाराही मंदिर तक आकर्षक झांकी निकाली। जागेश्वर के विधायक गोविंद सिंह कुंजवाल ने कहा कि भविष्य में मेले को और अधिक भव्य रूप दिया जाएगा। निर्वतमान जिला पंचायत अध्यक्ष खुशाल सिंह अधिकारी ने कहा कि लोगों में मां वाराही के प्रति अगाध आस्था है। उन्होंने कहा कि मेले के बेहतर संचालन के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। समिति संरक्षक लक्ष्मण सिंह लमगड़िया ने कहा कि समय बीतने के साथ ही बग्वाल मेला रोमांचक होने के साथ ही श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बनता जा रहा है।

संस्कृत महाविद्यालय के छात्रों ने आचार्य विपिन जोशी के नेतृत्व में वेदपाठ का उच्चारण किया। बाद में मुख्य अतिथि ने मां वाराहरूपणी की मूर्ति को मंदिर के गर्भ गृह में स्थापित किया। मेला कमेटी अध्यक्ष खीम सिंह लमगड़िया ने सभी अतिथियों और श्रद्धालुओं का आभार जताया। संचालन आचार्य कीर्ति बल्लभ शास्त्री ने किया। एसडीएम शिप्रा जोशी, मेला अधिकारी राजेश कुमार, बीडीओ अमित ममगाई, कांग्रेस जिलाध्यक्ष उत्तम सिंह देऊ, भगीरथ भट्ट, डोल आश्रम से आए महामंडलेश्वर गोरक्ष स्वामी जगदीश चंद्र, स्वामी विश्वेश्वरानंद, स्वामी धर्मानंद, स्वामी वीरेंद्रानंद, स्वामी गोपाल दास मौजूद रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *