झारखण्ड

कथारा: वाशरी में विस्थापित बेरोजगारों ने आरएस फ्यूल्स कंपनी की ट्रांसपोर्टिंग को किया ठप

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल 

कथारा प्रक्षेत्र के सीसीएल वाशरी में रिजेक्ट कॉल का उठाव कर रहे आरएस फ्यूल्स कंपनी का ट्रांसपोर्टिंग कार्य बुधवार को विस्थापित व बेरोजगारों ने ठप कर दिया। ठप करने के बाद वाशरी में सैकड़ों विस्थापित व बेरोजगार मजदूरों ने रोजगार को लेकर विरोध-प्रदर्शन किया। विस्थापित व बेरोजगारों ने बताया कि
बीकेबी कंपनी ने रेक लौडिंग एवं ट्रांस्पोर्टिंग कार्य में 500 विस्थापित एवं स्थानीय मजदूरों को रोजगार मुहैया कराया था लेकिन आरएस फ्यूल्स के द्वारा सभी मजदूरों को हटाकर बेरोजगार कर दिया है। जिससे विस्थापितों व स्थानीय ग्रामीणों को भूखमरी के कगार में लाकर खड़ा कर दिया है। कंपनी द्वारा काम से हटाए जाने के सवाल पर विस्थापित व स्थानीय मजदूर आक्रोशित होकर रोहितलाल यादव उर्फ मंटू यादव के अगुवाई में उक्त कंपनी का ट्रांसपोर्टिंग कार्य को ठप कर दिया। रोहित लाल उर्फ मंटू यादव ने कहा कि पूर्व से कार्य करते आ रहे मजदूरों को कंपनी पुनः बहाल करें एवं समुचित मजदूरी मुहैया कराए अन्यथा कंपनी के मनमानी रवैये को चलने नही दिया जाएगा। कंपनी का काम ठप करने की सूचना पर गोमिया सर्किल इंस्पेक्टर राधे श्याम, गोमिया थाना प्रभारी अनिल उंराव, कथारा ओपी प्रभारी युधिष्ठिर महतो सहित कई अधिकारी पहुंचे और आंदोलनकारियों से बात की।
एसडीपीओ कार्यालय में गुरुवार को कंपनी के पदाधिकारियों के साथ वार्ता कर उचित निर्णय कर हक व अधिकार दिलाने का आश्वासन दिए। जिसके बाद देर शाम को कंपनी
का ट्रांस्पोर्टिंग कार्य चालू हुआ। इस आंदोलन में
धानेश्वर यादव,अजय यादव,जितेंद्र यादव,शमसेर आलम सोहन यादव ,झुपरी देवी,श्रीमती देवी,गौरी देवी,ज्ञानेश्वर यादव,छोटी खान,सफीक ,मोइन,जलालुद्दीन, जिब्राइल, हीरालाल यादव,बिजय यादव,रंजीत, संजोती देवी, अनवर अंसारी,भीखन महतो सहित हज़ारों की संख्या में पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित थी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *