झारखण्ड

फाइनल में बोरवापानी ने मुहफरवा को 9 रन हराया

Share now

बोकारो थर्मल : बोरवापानी ने मुहफरवा को 9 रन हराया

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना

नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित ग्रामीण स्टेडियम गोनियाटो में 9वां स्व. शिवनारायण महतो मेमोरियल क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच लगान स्पोर्टिंग क्लब बोरवा पानी बनाम क्रिकेट क्लब मुहफरवा के बीच हुआ. मुहफरवा की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया. बोरवापानी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए. जवाबी पारी खेलते हुए मुहफरवा की टीम दस ओवर में चार विकेट के नुकसान पर मात्र 126 रन ही बना पाई. इसके पुर्व मैच का उद्घाटन जिप अध्यक्ष सुषमा देवी, उपाध्यक्ष हीरालाल मांझी, जिप सदस्य नवीन कुमार महतो, फुलमति देवी, टिकैत कुमार महतो ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त व बल्ला चलाकर किया. मौके पर जिप अध्यक्ष ने कहा कि बोकारो जिले में क्रिकेट खिलाड़ियों को निखारने के लिए सरकार दिलचस्पी ले. वहीं उपाध्यक्ष श्री मांझी ने कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्र ऊपरघाट के गांवों में इस तरह की प्रतियोगिताएं होने से खिलाड़ियों को आगे आने का मौका मिलेगा. विजेता व उपविजेता टीम को 5555 रुपये व 3333 रुपये नगद पुरस्कार देकर अतिथियों ने सम्मानित किया. प्रतियोगिता में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में अध्यक्ष दिनेश कुमार महतो, आजसु प्रखंड अध्यक्ष मिसरीलाल महतो , उपाध्यक्ष रामकुमार मरांडी, मनोज कुमार महतो ,  पंसस फूलचन्द  मरांडी,  विरेन्द्र कुमार महतो, सुनील कुमार भोला, विनोद कुलेश्वर, रेवत कुमार, कमलेश कुमार, संजय कुमार, संतोष उजागर आदि ने योगदान दिया.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *