झारखण्ड

बोकारो थर्मल की बिजली बंगाल में होती है सप्लाई और रैयत-खतियान फांक रहे हैं छाई : टाइगर

Share now

बोकारो थर्मल, रामचंद्र कुमार अंजाना
बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी स्टेशन क्लब में बुधवार को आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में ‘उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य 2047’ योजना के तहत बिजली महोत्सव का आयोजन किय गया। इस महोत्सव को बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो, डीवीसी के प्रोजेक्ट हेड सुशांत सन्नीग्रही, जिप चेयरमैन सुनीता देवी, एसडीएम अनंत कुमार, सीएसआर प्रबंधक अशोक कुमार तिवारी व थाना सह इंस्पेक्टर थाना प्रभारी शैलेश कुमार चौहान ने द्वीप प्रज्जवलित कर उदघाटन किया। शिक्षा मंत्री टाइगर जगरनाथ महतो ने कहा कि बोकारो थर्मल से उत्पादित बिजली बंगाल की गलियां रौशन हो रहीं है, लेकिन यहां का रैयत-खतियानी छाई फाक रहें है। कोयला हमारा, पानी हमारा और जमीन भी हमारी और हमें बिजली नहीं मिलती है। 75 साल से यहां के रैयत और खतियानी डीवीसी प्रबंधन की दोहरी मार झेल रहीं है। डीवीसी का रवैया नहीं बदला तो यहां से बोरिया-बिस्तर समटने की तैयारी कर लें। शिक्षा मंत्री ने कहा कि गोबिंदपुर, नयाबस्ती, लहरियाटांड, गैरमजरूआ व बोडिया बस्ती के रैयत और खतियानी रोजगार को लेकर दूसरे राज्यों में पलायन करते आ रहें है। प्रबंधन बाहरी लोगों से काम करवा रहें है।
डीवीसी बिजली उत्पादन के साथ-साथ समाजिक विकास में भी हाथ बढ़ाए : मंत्री ने कहा कि डीवीसी समाजिक विकास में अपना योगदान निरंतर बढ़ाए और बिजली उत्पादन करें। बार-बार धमकी देना बिजली काट देंगे, बकाया बिल भुगतान जल्दी करनें की धमकी देना बंद करें। केंद्र सरकार राज्य का बकाया अंश 1लाख 34 हजार करोड़ रूपया नहीं दे रहीं है। यदि यह राशि झारखंड को मिल जाए तो यहां विकास की गंगा-यमुना बहेगी। गुरूवार विस्थापित गांव गोबिंदपुर का बिजली को लेकर डीवीसी अधिकारियों के साथ सर्वें करने की बात कहीं।


योजनाओं से कराया गया अवगत : महोत्सव में डीवीसी के नोडल अधिकारी सुनील कर्ण ने बिजली क्षेत्र में आगामी 25 वर्षों का रोड़ मैप तैयार करने, ‘उज्जवल भारत उज्जवल भविष्य 2047’ कार्यक्रम के तहत देश में मौजूदा बिजली समस्याएं, भविष्य की विधुतापूर्ति, बिजली बचत, सोलर एनर्जी सहित विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। वर्तमान में बिजली की क्षमता बढाई गयी है और यही कारण है कि उपभोक्ताओं को आज लगभग 22 घंटा बिजली मिल रहीं है। केंद्र सरकार द्वारा बिजली उत्पादन और बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार की दिशा में हो रहें कार्यों की जानकारी दी गयी।
इनकी थी उपस्थित : विधायक प्रतिनिधि टेकलाल चौधरी, लोकेश्वर महतो, प्रमुख गिरीजा देवी, उप प्रमुख बिनोद कुमार साहू, जिप सदस्या फुलमति देवी, सहजादी बानू, मदन मोहन अग्रवाल, नुनूचंद महतो, खिरोधर महतो, मुखिया बीएन महतो, बबलू सिंह ललीता देवी, सुखमति देवी, कविता कुमारी, चंद्रदेव घांसी, कामेश्वर महतो, कैटरीना हांसदा, चंदना मिश्रा, हरदीप कुमार, सांसद प्रतिनिधि दीप्पू अग्रवाल, अख्तर अंसारी, रेवतलाल महतो, सुनील महतो, मंजूर आलम, अनिता देवी, योद्घा महतो, प्यारेलाल महतो सहित डीवीसी सीटीपीएस के प्रोजेक्ट हेड अजय कुमार दत्ता, डीजीएम नीरज सिन्हा, देवनील कर्ण, डीएन शर्मा आदि उपस्थित थे। महोत्सव में डीवीसी के विभिन्न स्कूली छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोह लिया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *