झारखण्ड

31 गोल्ड के साथ बीएसीसी बोकारो थर्मल ओवरआॅल चैंपियन

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
बोकारो थर्मल स्थित बोकारो क्लब के स्वामी विवेकानंद मैदान में शुक्रवार से आयोजित दो दिवसीय बोकारो जिला एथलीट प्रतियोगिता का समापन शनिवार को किया गया। दो दिवसीय एथलीट प्रतियोगिता में 31 स्वर्ण, 20 सिल्वर एवं 16 कांस्य के साथ बोकारो थर्मल के बीएसीसी की टीम को चैंपियनशिपन के खिताब से नवाजा गया। जबकि 14 गोल्ड, 9 सिल्वर एवं 9 कांस्य के साथ हाॅलीक्रास बालीडीह बोकारो स्कूल रनरअप रहा।

तीसरे स्थान पर 11 गोल्ड, 17 सिल्वर एवं 7 कांस्य पदक के साथ बोकारो थर्मल के प्रतिभा खोज की टीम रही। चैथे स्थान पर चंद्रपुरा की टीम रही। चंद्रपुरा की टीम को 11 गोल्ड,7 सिल्वर एवं 8 कांस्य पदक मिले। पांचवे स्थान पर बोकारो डीपीएस की टीम रही। बोकारो डीपीएस को 5 गोल्ड, एक सिल्वर तथा दो कांस्य पदक मिले। छठे स्थान डीवीसी बेरमो माइंस की टीम रही।

बेरमो माइंस को 3 गोल्ड, 4 सिल्वर एवं 6 कांस्य पदक मिले। सभी सफल टीमों को पुरस्कार डीवीसी के डीजीएम पीके सिंह, राष्ट्रीय कोच अशोक कुमार महतो, गोपाल ठाकुर रियाज खान, बोकारो जिला सचिव आशु भाटिया, गौतमचंद्र पाल, पत्रकार संजय कुमार मिश्रा, एथलीट कोच मोनिका कर्मकार आदि ने दिया। जबकि ओवर आॅल चैंपियन का पुरस्कार डीवीसी के प्रोजेक्ट हेड कमलेश कुमार तथा रनर अप का पुरस्कार डीजीएम पीके सिंह ने दिया। समापन समारोह को संबोधित करते हुए प्रोजेक्ट हेड ने कहा कि एक समय था जब लोग कहते थे कि खेलकूद से बच्चे खराब होते हैं लेकिन वर्तमान समय में खेल में काफी संभावनायें और कैरियर है। राष्ट्रीय एथलीट कोच अशोक कुमार महतो ने कहा कि प्रतियोगिता मंे चयनित एथलीटों की टीम को 30 अगस्त से 3 सितम्बर तक रांची में आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बोकारो जिला के प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा। दो दिवसीय एथलीट प्रतियोगिता मंे बीएसीसी बोकारो थर्मल, प्रतिभा खोज बोकारो थर्मल, बेरमो माइंस, चंद्रपुरा, डीएवी स्वांग, ललपनिया, हाॅलीक्राॅस स्कूल बोकारो, डीपीएस बोकारो, झारखंड रनर्स, गोमिया क्लब, रेक सेंटर गोमिया, कार्मेल स्कूल करगली, कार्मेल स्कूल बोकारो थर्मल, संत पाॅल स्कूल बोकारो थर्मल, तेलो, भंडारीदह आदि के कुल 19 टीमों के लगभग 250 एथलीटों ने भाग लिया। प्रतियोगिता को संपन्न कराने में जिला पार्षद भरत यादव, कोच गौतमचंद्र पाल, शिबू प्रजापति, तकनीकी पदाधिकारियों में रियाज खान, करण सिंह, बिनोद सिंह, शकील खान, गंगाधर यादव, रीना कुमारी, मोनिका कुमारी, जैनुल कुरैशी, राजेश कोल, विशाल यादव, राजेंद्र प्रसाद आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *