यूपी

भविष्य के चिकित्सक हैं किशोर -किशोरियां : डॉ नीरज पाठक

Share now

अमित पाठक, बहराइच

गुरुवार को मोक्षद्वार इंटर कॉलेज कुरसहा विशेश्वरगंज में किशोर किशोरियों के स्वास्थ्य मंच का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विशेश्वरगंज अधीक्षक डॉ रंजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इसमें आरबीएसके टीम के चिकित्सक नीरज पाठक मोहम्मद सफीक एवं स्टाफ नर्स नीरजा सिंह द्वारा बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा किशोर किशोरियों में होने वाली विभिन्न प्रकार की बीमारियों की भी चर्चा की गई इस कार्यक्रम में आरकेएसके ब्लॉक समन्वयक मुकेश कुमार गौतम द्वारा विद्यालय में छात्र-छात्राओं द्वारा स्वच्छता पोस्टर प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता कराई गई एवं पुरस्कार वितरण किया गया जिसमे प्रमुखतः सईद अहमद एवं नरेंद्र कुमार द्वारा एनीमिया एवं कुपोषण पर चर्चा की गई.


जब ब्यूरो के मुख्य संवाददाता द्वारा उपस्थित मेडिकल आफिसर डॉ नीरज पाठक से उपर्युक्त संदर्भ में बात की तो उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य किशोर किशोरियों को प्रोत्साहित कर जागृति करना है ये ही भारत जैसे विशाल संस्कृति प्रधान देश के भविष्य है और समाज मे व्याप्त कुरीतियों के चिकित्सक भी, अतः अंश टीम एवँ विद्यालय के सहयोग से यह कार्यक्रम यादगार रहेगा । कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित कराने में विद्यालय के प्रधानाचार्य जगत राम वर्मा सहित अभिषेक पाठक राकेश मिश्र वेद प्रकाश पाठक नरेंद्र कुमार पाठक नरेंद्र शर्मा सीता मिश्रा का विशेष योगदान रहा.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *