हरियाणा

जन आशीर्वाद यात्रा में मुख्यमंत्री का विरोध की तैयारी कर रहे किसानों को पुलिस ने वापस भेजा

Share now

सोहना, संजय राघव
मुख्यमंत्री की जन आशीर्वाद यात्रा में विरोध की तैयारी कर रहे किसानों को सोहना पुलिस ने समझाकर वापस भेजा l किसान सरसों की फसल नहीं बिकने पर नाराज थे व सोहना के चिल्ड पॉइंट पर यात्रा का विरोध करने के लिए खड़े थे lइस मामले में कांग्रेस के किसान नेता सतवीर गुर्जर को पुलिस ने नजर बंद कर दिया.

सोहना में 29 अगस्त को जन आशीर्वाद यात्रा का आगमन होना है जिसको लेकर प्रशासन पूरी तैयारी कर रहा था lलेकिन उस समय प्रशासन के हाथ पांव फूल गए जब कुछ किसान इस यात्रा का विरोध करने के लिए चिल्ड पॉइंट पर आ गए lप्रशासन को पता चलते ही प्रशासन हरकत में आ गया वह मौके पर पहुंचा किसानों ने पहुंचा व थाना प्रभारी ने किसानों को समझा कर वापिस भेज दिया l

किसानों ने चिल्ड पॉइंट पर जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की व बताया कि उनके टोकन बनने के बाद भी उनकी सरसो नहीं बिक सकी l जिसका उन्हें काफी नुकसान हुआ इसी का विरोध करने के लिए किसान चिल्ड पॉइंट पर इकट्ठा हुए l किसानों ने बताया कि हर कंडीशन पूरी होने के बाद भी उनकी सरसो को सरकार ने नहीं खरीदा lउसी की मांग को लेकर इस जन आशीर्वाद यात्रा का विरोध करने के लिए इकट्ठा हुए हैं lइस मौके पर मौजूद कांग्रेस के किसान नेता सतवीर गुर्जर को पुलिस ने नजरबंद कर दिया l
थाना प्रभारी अरविंद दहिया ने बताया कि किसानों को समझा कर वापस भेज दिया व कॉग्रेस किसान नेता सतबीर गुजर को नजर बंद कर दिया है

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *