दिल्ली

पाकिस्तान में सिख लड़की को जबरन धर्म परिवर्तन करवाने के विरोध में नेशनल अकाली दल का प्रदर्शन

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली

पाकिस्तान के ननकाना साहिब के पास 19 वर्षीय सिख युवती जगजीत कौर का जबरन धर्म परिवर्तन कर उसे इस्लाम कबूल कराया गया जिसको लेकर नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ने आज पाकिस्तान दूतावास तीन मूर्ति पर प्रदर्शन किया
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ने कहा कि पाकिस्तान दोगली नीति हमेशा चलता आया है एक तरफ तो वह अल्पसंख्यक के हिमायती होने की बात करता है दूसरी तरफ कहीं पर और लड़कियों की बेटियों को उठा कर जबरन वही के लोग उनसे जबरन धर्म परिवर्तन करा उन से निकाह कर रहे हैं जिस प्रकार पाकिस्तान के गुरुद्वारे तब्बू साहिब ग्रंथि की बेटी जगजीत कौर की जो खबरें आ रही है पढ़ी दुखद घटना है और पाकिस्तान सरकार चुप बैठ के सारा तमाशा देख रही है इससे लगता है कि पाकिस्तान सरकार की शह पर ही सब कुछ हो रहा है.परमजीत सिंह पम्मा ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को चेतावनी देते हुए कहा कि वहां के अल्पसंख्यक कि कड़ी सुरक्षा की जाए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें क्योंकि सिख समुदाय ऐसी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगा इसको लेकर सिख समुदाय में काफी रोष है.
इस अवसर पर नेशनल अकाली दल के दलजीत सिंह चक्कर ;मनजीत सिंह जसवीर सिंह सरना ,बिंदिया मल्होत्रा, भावना धवन,रश्मीत कौर बिंद्रा,जसविंदर सिंह सभरवाल ,परविंदर सिंह सभरवाल गुरप्रीत सिंह हैरी, रेनू लूथरा, कुलदीप सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *