झारखण्ड

जल संरक्षण को लेकर पंचायत प्रतिनिधियों व छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभातफेरी

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना
बेरमो प्रखंड अंतर्गत विधुत नगरी में गोबिंदपुर छह पंचायतों के जन प्रतिनिधि व कॉर्मेंल स्कूल व केंद्रीय विधालय के छात्र व छात्राओं ने बीडीओ अखिलेश कुमार की अगुवाई में जल संरक्षण को लेकर शुक्रवार को प्रभात फेरी निकाला गया। प्रभात फेरी में स्कूल शिक्षक व शिक्षिकाऐं भी शामिल हुए। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने तख्ती पर लिखे हुए विभिन्न स्लोगन अपने हाथ में लिए हुए जल संरक्षण के विषय पर लोगों में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न गांवों व मार्गों से होते हुए गोबिंदपुर डी पंचायत सचिवालय पहंचे। छात्र-छात्राओं ने जल बचाने का करो जतन, जीवन का है यह अमूल रतन आदि के नारे लगाए। बीडीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि सभी को जल का संरक्षण करना चाहिए। जरूरत के हिसाब से ही जल का उपयोग करना चाहिए।

जल का दुरूपयोग ना हो इस पर हमेशा ध्यान देना चाहिए। क्योंकि जल है तो जीवन है जल के बिना कल नहीं। इसके ही संदर्भ में स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाला गया।ताकि लोगों में जल संरक्षण के प्रति जागरुकता फैल सके और लोग जल की अहमियत को समझें और उसका संरक्षण करें।

प्रभातफेरी में मुख्य रूप से गोबिंदपुर ए पंचायत की मुखिया अंजू आलम, बी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि चंद्रदेव घांसी, सी पंचायत के मुखिया शोभा सिंह, डी पंचायत के मुखिया श्याम बिहारी सिंह, ई पंचायत की मुखिया रेखा महतो, एफ पंचायत के गोपाल रजक, पंसस नागेश्वर महतो, उप मुखिया भरत महतो, पूर्व मुखिया नरेश महतो, प्रफुल्ल ठाकुर सहित सखी मंडल की महिलाऐं व सेविका-सहायिका शामिल थी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *