पंजाब

यूनाइटेड फार्मासिस्ट एलायंस सोसाइटी की मासिक बैठक, कई अहम मुद्दों पर किया मंथन

Share now

जालंधर : यूनाइटेड फार्मासिस्ट  एलायंस सोसायटी  (रजि) की  मासिक बैठक  सोसायटी के चेयरमैन और  लाला लाजपत पतराय इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी के प्रिंसीपल श्री  एस ¤ पी  ¤ एस खुराना जी के दिशा निर्देशों अनुसार स्थानीय सर्किट हाऊस जांलधर में हुई।
इस  बैठक का मुख्य उद्देश्य एसोसिएशन द्वारा  किए गये कार्यो व उपलब्धियों को सब के सामने रखना  वह सर्वसम्मति से अगामी योजनाएं बनाना  था  ताकि सोसायटी के लक्ष्य व उदेश्य पुरे किए जा  सकें। और समाज में  क्वालिफाई फार्मासिस्ट का रूतबा और अच्छी पहचान बनाई जा सके। बैठक केे मुख्य मुद्दे निम्न रहे. बाढ़ प्रभावित क्षेतों में किन ससंथाओं का किस प्रकार सहयोग किया जा सके ।
और हरियावल पंजाब के तहत विभन्न प्रकार के पोधे लगाये जा रहे हैं। सोसायटी के वार्षक समागम हेतु अलग  अलग  कमेटियों के प्रमुख नियुक्ति पर चर्चा हुई।
सदस्यों द्वारा  दिए गए उन सभी  सुझावों का समर्थन किया गया है  जिस में कहा गया है कि  ग्रामीण  इलाकों में  एमबीबीएस डॉक्टर्स की  कमी के  चलते  नर्सो के साथ साथ  क्वालीफाईड ग्रेजुएट इन फार्मेसी,  पोस्ट ग्रेजुएट्स और फार्म  डी एवं  डी फार्मेसी  फार्मासिस्टों की  नियुक्तियां  लोक सेवा हेतु की जानी चाहिए । हर क्षेत्र में फार्मासिस्ट के काम करने का समय और आय सुनिश्चित की जानी चाहिए।ऑनलाइन फार्मेसी पर पूर्णतया रोक पर चर्चा हुई।
मैन्यूफैक्चरिंग से लेकर रिटेल सेल तक  लाईसेंस  योग्यतानुसार केवल क्वालीफाईड     फार्मासिस्ट को ही  देने का सुझाव आया।
वहीं,  बेरोजगारी, नशा इत्यादि कुरीतियों से समाज की रक्षा हेतु  केवल प्रशिक्षित फार्मासिस्टों की देखरेख में ही दवा देने का अधिकार का सुझाव आया ।
सोसायटी के चेयरमैन खुराना ने कहा कि फार्मेसी कालेजों से पासआऊट क्वालीफाई फार्मासिस्टों की संख्या को देखते हुए और  बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए जल्द ही नए  लाईसेंस देने शुरू करने का सुझाव दिया.
बैठक के अन्त में सोसायटी के अध्यक्ष  हरविंदर  सिंह कमल ने आये हुए सभी मैमबरों का धन्यवाद किया और फार्मासिस्ट प्रोफेशन के प्रचार प्रसार के लिए कार्य करने की अपील की।
इस बैठक में एसपीएस खुराना, हरविंंदर कमल, हरविंदर शर्मा, अजय शर्मा, पंकज शर्मा, कमलकांत कालिया, राजिंंदर सिंह, करन नागर, सुनील बंसल, अरूण भगत, अजय सूदन, दलजिंदर पाल, रविदत्त शर्मा, तनवीर सिंह, हेमंंत शर्मा, रंजीत सिंह, अजय छाबड़़ा और हरजिंंदर पाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *