पंजाब

विधायक रिंकू से पहले तनेजा, वालिया, अंगुराल व सांपला पर मामला दर्ज करे पुलिस 

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर 

कांग्रेस विधायक सुशील कुमार रिंकू के खिलाफ एफआईआर की मांग करना भाजपा नेताओं को महंगा पड़ गया है. केंद्रीय मंत्री विजय सांपला के भतीजे पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली मिंटी कौर ने भाजपा नेता शीतल अंगुराल, सांपला, अमित तनेजा और अन्य पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार करने की मांग की है.

मिंटी कौर ने बताया कि विधायक सुशील रिंकू के खिलाफ महिला आईएएस अधिकारी का नाम लेकर उन पर आरोप लगाने वाले भाजपा नेता अमित तनेजा,अकाली नेता एच.एस वालिया एवं भाजपा नेता शीतल अंगुराल पहले अपनी सच्चाई जनता के सामने रखे. अंगुराल व तनेजा के खिलाफ आज भी मेरे साथ शरीरिक शोषण,मारपीट, छीनाझपटी, आपत्तिजनक शब्दावली का प्रयोग करने व आशु सांपला परिवार के साथ मिलकर मेरे पर जुल्म करने की शिकायत पर जांच चल रही है जिसमे पुलिस अधिकारी केंद्रीय मंत्री विजय सांपला परिवार को बचाने के चक्कर मे कोई ठोस कारवाई नही कर रहै है इसलिए विधायक से पहले पुलिस सांपला, तनेजा,अंगुराल पर मेरी शिकायत पर मामला दर्ज करे।मिंटी ने कहा की मै पिछले 15 महीनो से केंद्रीय मंत्री विजय सापला के बेटे साहिल सापला,भतीजे आशु सापला एवं उनके साथियों के खिलाफ छिनाछपती, शरीरिक शोषण,मारपीट करने की
लड़ाई लड़ रही हु।जिसमे तनेजा,अंगुराल व वालिया आशु सापला का सहयोग समर्थन कर रहे है।इतना नही सट्टेबाज़ी की वजह से आत्महत्या करने का मामले मे नारी निकेतन के पास व मॉडल टाउन थाने मे तनेजा खुद अवैध तरीके से महिलायों के साथ पकड़े जा चुके है।एच.एस वालिया जो खुद शरीरिक शोषण के आरोपी आशु सापला के साथ राजीनामा करवाने के लिए मुझसे कई बार संपर्क कर चुके है जिसके सबूत भी मेरे पास है।मिंटी ने कहा जो विधायक जनता के लिए लड़ रहा है उसके खिलाफ इस तरह के झूठे आपराधिक छवि वाला नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहा है जिसके बात सुनने से पहले प्रशासनिक अधिकारियों को इनके खिलाफ मेरी शिकायत पर कारवाई करनी चाहिए।मिंटी ने कहा एक तरफ पुलिस अपने पुलिस अधिकारियों के खिलाफ महिलायों की शिकायत पर सख्त कारवाई कर रही है और मेरे मामले मे जालंधर पुलिस भाजपा नेताओं को बचाने के लिए कार्य कर रही है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *