यूपी

राशन कोटेदार के खिलाफ उतरे लोग, अनियमितता का आरोप लगाया

Share now

विकास द्विवेदी, बहराइच 

बूब्लाक विशेश्वरगंज अंतर्गत ग्राम सभा जलालपुर में एक बार फिर कोटेदार द्वारा की जा रही भारी अनियमितता की शिकायत की गई है कोटेदार का कोई नया रवैया नहीं जब से इन् हे कोटा मिला है तब से आज तक प्रति यूनिट 1 किलो की कटौती की जा रही है.  दुकान का कोई सिस्टम नहीं है.

एक बार गांव में आकर बता जाते हैं कि दो-तीन दिन में अगर आपको अपना गला लेना हो तो अकेले ले अन्यथा नहीं मिलेगा विवशता ग्रामवासी यदि किसी के पास उस समय पैसे की व्यवस्था ना हो तो उन्हें बाद में गला नहीं मिल सकता ग्राम सभा के तमाम व्यक्तियों से बात करने पर यह पता चला की ग्राम सभा जलालपुर के कोटेदार की मनमानी आसमान छू रही कोटेदार का कहना है कि हम जो 1 किलो कटौती काटते हैं यह हमें ऊपर तक देना होता इस संबंध में संवाददाता द्वारा जिला पूर्ति अधिकारी से बात की जाती है तो अधिकारी द्वारा बताया जाता है कि हम जांच करवा कर कार्यवाही करेंगे लेकिन महीनों बीत जाने के बाद जब कोई कार्यवाही नहीं होती है तो दोबारा जब जिला पूर्ति अधिकारी से बात की जाती है तो पता चलता है जिला पूर्ति अधिकारी का ट्रांसफर हो चुका है दूसरे अधिकारी आए हुए हैं उनसे जब बात की जाती है वह कहते हैं कि मैं अभी आया ही हूं मैं दो-चार दिन में जांच करके कार्यवाही करूंगा वही उस तरफ जब ग्राम वासियों से बात की जाती है तो ग्राम वासियों का कहना होता है कि यह ऐसे ही होगा.

यह अधिकारी सिर्फ आश्वासन देते हैं कार्यवाही करने में पीछे हट जाते जिसकी लिखित शिकायत सीएम पोर्टल पर सुखदेव यादव द्वारा शिकायत की गई शिकायत संख्या 91918000040614को 05.9.19 को की गई थी.

शिकायतकर्ता का नाम ननके विश्वकर्मा, प्रदीप पांडे, राजकुमार पाण्डेय, भवन यादव, बाबू पांडे , सुखदेव यादव,लहरी पासवान, गोबरे पासवान, दिनेश पांडे,और शीतल कश्यप का कहना है कि मुझे तो जब से निर्मला देवी कोटेदार बनी तब से आज तक मुझे मेरा गल्ला व राशन नहीं मिला जिसकी हमने जन सूचना मांगी एसडीएम पयागपुर ने जन सूचना के जरिए बताया कि आपका गला राशन सुरक्षित है लेकिन यह नहीं बताया कि वह कोटेदार के पास है. मामला थाना क्षेत्र विशेस्वर गंज के जलालपुर मौजा का हैं. निर्मला देवी मौजूदा कोटेदार हैं.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *