बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना
नावाडीह प्रखंड अंतगर्त ऊपरघाट स्थित गोनियांटो के गोसाई टोंगरी फुटबाॅल मैदान में डे-नाईट 7 वां गणेश महतो मेमोरियल फुटबाॅल महाकुंभ का शुभांरभ बुधवार को डुमरी विधायक जगरनाथ महतो व विशिष्ट अतिथि, शिकारीपाड़ा विधायक नलीन सोरेन ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व कीक मार किया। उदघाटन मैच सियारी (गोमिया) बनाम लिइयो टीम के बीच खेला गया। जिसमें सियारी की खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए लइयो की टीम को 2-0 से पराजित कर इस फुटबॉल महाकुंंभ के दूसरे चक्र में प्रवेश कर गयी। इधर, उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए डुमरी विधायक जगरनाथ महतो व विशिष्ट अतिथि शिकारीपाड़ा (दुमका ) विधायक नलिन सोरेन ने कहा कि खिलाडियों को हमेशा खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए। इस फुटबॉल महाकुंभ में 64 टीमों ने भाग लिया। लेकिन एक ही टीम को विजयी मिलती है। हारे हुए टीमों को निराश नहीं होना चाहिए। हारकर जो टीम जीती है, वही टीम आगे चलकर चैम्पियन भी बनती है। टूनामेंट के प्रबंधक गंगाराम महतो व सुनील कुमार टुडू ने बताया कि फाइनल समारोह के अवसर पर रात्रि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा इसके अलावे गहदम झूमर की प्रस्तुति स्थानीय कलाकारों के द्वारा की जाऐगी। इस मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी,विधायक प्रतिनिधि टेकलाल चौधरी, उपाध्यक्ष गंगाराम महतो, जयनंदन महतो, करमचंद सोरेन,बबलू राज,भोला महतो, विनोद कुमार महतो, सुनील टुडु, सोनाराम मुर्म सहित सैकडों खेलप्रेेमियोंं ने खेल का आनंद लिए।

ऊपरघाट : 7 वां शहीद गणेश महतो मेमोरियल फुटबाॅल महाकुंभ का शुभांरभ




