झारखण्ड

बोकारो थर्मलः सेविकाओं ने मनाया अम्बेडकर जयंती सह पोषण दिवस 

Share now

रामचंद्र कुमार अंजना, बोकारो थर्मल

बोकारो थर्मल  व ऊपरघाट में बाबा साहेब की जंयति हर्षोल्लास के साथ मनाया। जगह-जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर उन्हें याद किया गया। गोबिंदपुर डी पंचायत के पंचायत भवन में डॉ भीमराव अम्बेडकर की जयंती सह पोषण दिवस धूमधाम से  मनाया। मौके पर डी पंचायत की मुखिया श्यामबिहारी सिंह ने सर्व प्रथम दिप प्रज्ज्वलित कर बाबा साहब की प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाई । मौके पर मुखिया  श्याम बिहारी सिंह ने कहा कि बाबा साहब का नाम भारत के महान पुरुषों में लिया जाता है आज भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया इनको जानती है, उन्होंने भारत के संविधान का निर्माण करने में अहम भूमिका निभाई है। जरूरत है आज लोगों को जागृत होने की, संगठित होने की और  संघर्ष करने की।

वहीं, सेविकाओं ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवम  उपस्थित बच्चों का वजन लिया और पौस्टिक आहार का स्टॉल लगा कर उपस्थित किशोरी और बच्चों को इन सामग्रियों में पाए जाने वाले विटामिन्स के बारे बताया ।

मौके पर डी पंचायत के मुखिया श्याम बिहारी सिंह, वार्ड सदस्य आरती देवी, नरेश चंचल, महेश कुमार, शशि भूषण सिंह के अलावा सेविका विनीता प्रसाद, अर्चना कुमारी , तबस्सुम आरा, देवंती देवी, अमिता कुमारी , प्रेमलता देवी , सोनी गुप्ता , सीमा देवी , गिरजा देवी रिंकू सहित सहायिका वीणा देवी  सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे ।

इसके अलावा कंजकिरो पंचायत सचिवालय में मुखिया योगेंद्र कुमार रंजन के नेतृत्व में बाबा साहेब का जन्म दिवस मनाया गया। गोनियांटो पंचायत भवन.में मनाया गया। इस अवसर पर सुनील महतो, मनोज कुमार महतो, जयप्रकाश महतो, मुकेश महतो, शशि अग्रवाल, ऱजीत अग्रवाल, सचिन कुमार महतो, दीपक वर्मा, रवि कुमार महतो, विवेक अग्रवाल, मिथिलेश विश्वकर्मा, बंटी अग्रवाल, त्रिलोकी पांडेय, खिरू महतो, बधंन महतो, राजू अग्रवाल सहित सैैैकड़ों लोग उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *