पंजाब

231 रेल अधिकारी और कर्मचारी पुरस्कृत

Share now

फिरोजपुर : उत्तर रेलवे की ओर से नई दिल्ली में 63वें रेलवे सप्ताह का समापन 12 अप्रैल 2018 को हुआ. जिसमें उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक श्री विश्वेश्वर चौबे ने 231 अधिकारियों व कर्मचारियों को पुरस्कृत किया तथा कार्य निष्पादन के आधार पर रनिंग शील्ड प्रदान की गई. सम्मान प्राप्त करके लौटे मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार का विभिन्न ब्रांच अधिकारियों व कर्मचारियों ने आज सुबह फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया. उन्होंने बताया कि फिरोजपुर मंडल को मितव्ययिता के लिए मितव्ययिता शिल्ड द्वारा पुरस्कृत किया गया.

समारोह के द्वारा फिरोजपुर मंडल के 18 कर्मचारियों और अधिक अधिकारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए सम्मानित किया गया तथा 10 विभागों को रनिंग शील्ड प्रदान की गई. उन्होंने कहा कि यह सफलता सभी रेल अधिकारियों व कर्मचारियों के टीमवर्क का परिणाम है. उन्होंने पुरस्कृत विजेताओं और उनके परिवार के सदस्यों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि रेल कर्मियों ने अपने कर्तव्यों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन कर अपनी सेवा को उत्कृष्ट व बेहतर बनाया है. रेल यात्रियों की आकांक्षाओं को ध्यान रखते हुए भारतीय रेल द्वारा प्रोजेक्ट स्वर्ण की शुरुआत की गई जिसके तहत रेल यात्रियों को उच्च स्तरीय लग्जरी जेल यात्रा उपलब्ध कराना है. उन्होंने बताया कि फिरोजपुर मंडल के 12029- 12930 अमृतसर शताब्दी ने गोल्ड स्टैंडर्ड की उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने बताया कि फिरोजपुर मंडल में रेलवे ने याद रेलवे में यात्री खानपान सर्वे नामक एक योजना शुरू की गई है. जिसके द्वारा स्टेशनों पर वेंडरों द्वारा तय रेट से अधिक वसूली तथा घटिया क्वालिटी का खाना देने के संबंध में स्मार्टफोन से इस ऐप के द्वारा ऑनलाइन शिकायत कर सकते हैं. फिरोजपुर मंडल के रेल सुरक्षा बल के जवानों ने रेल संपत्ति की सुरक्षा का दायित्व बड़े ही निष्ठा पूर्ण ढंग से किया है. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम 2018 तथा राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश व फिरोजपुर मंडल का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *