झारखण्ड

बोकारो थर्मल-नरकी मुख्य मार्ग पर अपराधियों ने फाइरिंग कर हाइवा को फूंका

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना 
बोकारो थर्मल-नरकी मुख्य मार्ग स्थित बोलो नाला के पास अज्ञात अपराधियों ने हवा में तीन राऊड फाइरिंग कर हाइवा डंफर को जला दिया। हाइवा डंफर पुरी तरह से जलकर खाक हो गयी। इस संबंध में बताया जाता है कि रविवार की देर शाम लगभग सात बजे बोलो नाला के समीप एक मोटरबाइक में तीन अज्ञात नाकाबपोश अपराधियों ने हाइवा को ओवरटेक कर रोका और हवा में तीन राउंड फायरिंग कर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दिया। हाइवा के चालक और उप चालक के साथ अपराधियों ने मारपीट भी की। बताया जाता है कि हाइवा गोलियां थाना क्षेत्र के झिरकी निवासी कादिरूल अंसारी का है। जंगली इलाका व रात होने के कारण डर से इस मार्ग पर यातायात ठप पड़ गया है। समाचार लिखे जाने तक बिष्णुगढ़ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात में जुट गयी है।
हाइवा में आग लगाने की सूचना जैसे ही बोकारो थर्मल के नुरीनगर स्थित डीवीसी ऐश पौंड तक पहुंची, पौंड पर अफरातफरी मच गयी। इसके बाद कांंटा बाबू सहित सभी कर्मी पौंड स्थित डीवीसी के कांटा घर को बंदकर भाग खडें हुए। छाई उठाव करने वाली मशीन एवं हाइवा.के चालकों ने अपने अपने वाहनों को खड़ाकर भाग गए। कई वाहनों के चालक हाइवा को लेकर वहां से निकल गए। घटना के बाद से पौंड पर मरघट सा सन्नाटा पसर गया है। 30 सिंतबर की रात्रि ऐश पौंड पर घटित फायरिंग की घटना से जोड़कर देखा जा रहा है। उस दिन ऐश पौंड पर रात्रि नौं बजे बाईक पर सवार नकाबपोशों ने चार राऊड फायरिंग कर सनसनी मचा दिया था। घटना को अंजाम देने के बाद जाने के क्रम में अपराधियों ने कहा था कि ठेकेदार से कहना आकर भैया जी से मिले ले। वरना अंजाम भुगतना पडे़गा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *