झारखण्ड

डीवीसी के ए प्लांट से उत्पादन शुरू, प्रबंधन ने ली राहत की सांस

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल 
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम डीवीसी बोकारो ताप विधुत केंद्र के ए प्लांट से एक माह बाद बडी़ जहदोजद से बिजली उत्पादन शनिवार की मध्य रात्रि से शुरू हो गया है। 12 सितंबर की रात नुरीनगर स्थित डीवीसी के एक नंबर ऐश पौंड़ टूटने के कारण ए प्लांट व बी प्लांट के तीन नंबर यूनिट बिजली उत्पादन पूरी तरह से बंद था। प्लांट चालू करने को लेकर डीवीसी के अधिकारी, कर्मचारी व कामगार दिनरात भिडे़ थे। इसके अलावे डीवीसी मुख्यालय प्रबंधन भी काफी गंभीर था। प्लांट से बिजली उत्पादन शुरू होने से स्थानीय प्रबंधन और मुख्यालय प्रबंधन ने राहत की सांस ली है। शनिवार की रात प्लांट परिसर में एक माह बाद पुनः बिजली उत्पादन शुरू होने पर अधिकारियों व कर्मचारियों तथा कामगारों ने मिठाई बांटकर खुशी जाहिर किया। 4 अक्टूबर को डीवीसी मुख्यालय में प्रभारी चैयरमैन ने स्थानीय प्रबंधन को आदेश दिया था कि किसी भी सुरत में 9 अक्टूबर को प्लांट से बिजली उत्पादन शुरू करना होगा। इस आदेश के बाद स्थानीय प्रबंधन और भी दबाव में थी। स्थानीय प्रोजेक्ट हेड कमलेश कुमार की देखरेख में अधिकारी, कर्मचारी व कामगार दिनरात हाड़तोड़ मेहनत कर प्रभारी चैयरमैन की अल्टीमेटम के चार दिन बाद प्लांट से बिजली उत्पादन करने सफलता पायी है। देश के विभिन्न कोने-कोने से बिजली की डिमांड को लेकर मुख्यालय प्रबंधन ऐश पौंड़ टूटने के कारण बोकारो थर्मल के दोनों प्लांट से बिजली उत्पादन बंद रहने से परेशान थे। एक माह तक बोकारो थर्मल प्लांट व आवासीय काॅलोनियों में नेशनल ग्रीड से बिजली आपुर्ति की जा रही थी। डीवीसी के छह प्लांटों से 3113 व हाइडल प्लांटों से 95 मेगावाट बिजली उत्पादन किया जा रहा है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *