यूपी

भूखे पेट नौनिहाल कर रहे पढ़ाई, विद्यालय में नहीं बन रहा मध्याह्न भोजन, प्रभारी ने स्वीकारा कभी नहीं बंटता दूध

Share now

अमित पाठक, बहराइच

नौनिहालों को सरकारी योजना के तहत मिलने वाला मध्यान्ह भोजन नही मिल पा रहा है, संजीत रूबी उत्कर्ष आदि छात्रों ने बताया कि विद्यालय में भोजन न मिलने के कारण दो दिन भूखे रहना पड़ा अब घर से टिफिन साथ मे लाता हूँ, आलम यह कि अब बच्चे टिफिन लाकर दोपहर का भोजन करते हैं।ये परिस्थिति किसी और स्कूल की नही बल्कि विकासखंड क्षेत्र बिशेश्वरगंज के सरकारी मॉडल इंग्लिश मीडियम में चयनित पुरैना स्कूल का है।प्रभारी शिक्षक हरिशंकर तिवारी ने बताया कि फल मैं स्वयं लाकर बंटवाता हूँ चूँकि दूध प्रधान द्वारा कभी नही मिलता है इसलिए बच्चों को दूध नही मिल पाता ।रसोईयां रेखा ने बताया कि बीते शुक्रवार से राशन न मिल पाने के कारण इस समय मध्यान्ह भोजन बंद है।अभिभावक मुन्नालाल के अनुसार उक्त शिकायत कई बार की जा चुकी है,लेकिन जिम्मेदार कार्यवाही और व्यवस्था में सुधार की बात कहकर पल्ला झाड़ रहे हैं ।सवाल यह है कि प्राथमिक शिक्षा की उच्च गुणवत्ता का बखान करने वाली प्रदेश सरकार की नजर ऐसे विद्यालयों पर क्यों नही पड़ रही है।


जब इस विषय में खंड शिक्षा अधिकारी अशोक सिंह से बात की तो उक्त प्रकरण पर उन्होंने बताया कि उचित कार्यवाही की जाएगी ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *