झारखण्ड

पुलिस पीट रही लकीर, नक्सली टांग रहे बैनर-पोस्टर, 21 से 27 सितंबर तक स्थापना दिवस मनाएंगे माओवादी

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना 
बेरमो अनुमंडल के ऊपरघाट स्थित पेंक-नारायणपुर थाना क्षेत्र इन दिनों हथियार बंद नक्सली लगातार दो दिनों से रात में हर चौक-चौराहों पर बैनर-पोस्टर टांग कर पुलिस को चुनौती पर चुनौती दे रहें है। ओर पेंक-नारायणपुर पुलिस लकीर पीट रहीं है। शुक्रवार को हथियार बंद नक्सलियों ने ऊपरघाट के बंशी, मोचरो, डेगागढ़ा, पोखरिया, हरलाडीह के विभिन्न चौक-चौराहों पर स्थापना दिवस पर बैनर-पोस्टर व पर्चा से पाटकर सनसनी फैला दिया है। सूत्रों के अनुसार माओवादी स्थापना दिवस को लेकर ऊपरघाट में व्यापक तैयारी में जुट गयी है। ऊपरघाट के अपने पुराने व संगठन छोड़कर चुके पूर्व साथियों से संपर्क कर संगठन में पुनः जोड़ने की कवायद चलायी जा रही है। बताया जाता है कि ऊपरघाट में एक करोड़ के इनामी मोस्ट वांटेड माओवादी मिथिलेश सिंह ऊर्फ दुर्योधन महतो व एरिया कमांडर रणबिजय महतो अपने-अपने दस्ते के साथ चेचरिया जंगल व आसपास के इलाकों में शरण लिए हुए है। इस बात की पुष्टि खुफिया विभाग ने भी किया है। बैनरों, पोस्टरों व पर्चों में भाकपा माओवादी निवेदित बैनर में हजारों एकड़ जमीन अधिग्रहण कर लूटपाट खातिर जिंदल, मित्तल, टाटा द्वारा प्रोजेक्ट बनाने की साजिश को नाकाम करने, पीएलजीए का 16 वां स्थापना दिवस का पालन करने, जनता की जनवादी राज स्थापित करने, पार्टी पीएलजीए संयुक्त मोरचा को व्यापक पैमाने पर मजबुत करें, भाकपा माओवादी पर घोषित प्रतिबंध को वापस लें, सामतवाद व दलाल, नौकरशाह-पूंजीपतियों को क्रांति की लाल मशाल से जला डाले, भारत के मजदूर-किसान, छात्र, नौजवान, महिला, बुद्धिजीवी, आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यक व उत्पीड़ित राष्ट्रीयता की एकता जिदांबाद, चुनाव का रास्ता त्याग दें, सशस्त्र कृषि क्रांति का रास्ता अपना लें, गांव-गांव, इलाके-इलाके में व्यापक जन मिलिशिया दल का निर्माण करें,पीएलजीए कौन है। पीएलजीए जनता की सेना है, जनता के सेवक हैं। जल, जंगल, जमीन व तमाम अधिकारों की प्राप्ति के लिए पीएलजीए को समर्थन कर शामिल हो जाएं। तमाम राजनीति बंदियों को बिना शर्त रिहा करें। ग्रामीण क्षेत्रों में तमाम पुलिस कैम्प को अविलंब वापस करें। झारखंड की खनिज संपदा लूटने वाले हों होशियार, पीएलजीए है तैयार। ब्राह्मणीय हिंदुत्व, फासीवाद को जोरदार विरोध करें। निरंकुश व फांसीवादी राज ध्वस्त करें। जनता का जनवादी राज स्थापित करें। इन सभी बैनर ओर पोस्टर में निवेदक भाकपा माओवादी लिखा हुआ है। इधर, पेंक-नारायणपुर थाना प्रभारी छोटेलाल पासवान ने कहा कि बोकारो एसपी पी मुरूगन के दिशा-निर्देश पर ऊपरघाट में नक्सलियों के खिलाफ छापामारी अभियान चलायी जा रही है। इस अभियान का नेतृत्व एएसपी अभियान उमेश कुमार कर रहें है। नक्सलियों की मंशा को किसी भी कीमत पर सफल नही होने दिया जाऐगा। नक्सलियों की हर मुमेंट पर पुलिस नजर रख रही है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *