झारखण्ड

थाने के 10 मीटर की दूरी पर अपराधियों ने अध्यक्ष को मारी गोली

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल

प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह चीरुडीह पंचायत के मुखिया व मुखिया संघ के सचिव  रणविजय सिंह भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के बाद नावाडीह थाने के बगल अपने आवास के बाहर बैठे थे कि करीब 7.30 संध्या को आपाची मोटर साइकिल सवार अपराधियों ने श्री सिंह के जांघ व पैर में तीन गोली मारी । घटना के बाद अपराधी फरार।

बीस सूत्रीय अध्यक्ष जिन्हें बदमाशों ने मारी गोली

आनन फानन में ग्रामीणों व नावाडीह पुलिस इलाज हेतु नावाडीह सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए के एम मेमोरियल हास्पीटल चास रेफर कर दिया गया है।सूचना मिलते ही  सांसद रवीन्द्र कु. पांडेय व विधायक जगरनाथ महतो नावाडीह पहुंचकर घटना की जानकारी लिए।

समाचार लिखे जाने तक इधर घटना स्थल  पुलिस व ग्रामीण जमें हुए थे। इधर प्रत्यक्ष दर्शीयो ने बताया कि आपाची मोटर साइकिल पर दो लोग सावार थे दोनों हेलमेट लगाए हुए थे लेकिन नंबर प्लेट में नंबर नहीं था,लोगों का कहना है कि नावाडीह में इस तरह की घटना पहली बार हुई है। इधर, नावाडीह पुलिस मामले को ले काफी सक्रिय रूप में दिख रही हैं।
मौके पर भाजपा के जिला महामंत्री निर्मल महतो, सांसद प्रतिनिधि दशरथ महतो,मुखिया देवानंद महतो,मुखिया संघ के अध्यक्ष गौरीशंकर महतो,पूर्व प्रमुख मोहन महतो, आदि थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *