झारखण्ड

विधानसभा में आजसू पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी : सुदेश महतो

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना
सूबे के पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो ने कहा कि अगामी विधान सभा में आजसू पार्टी मजबूती से चुनाव लड़ेगी। इसके लिए कार्यकर्ता कमर कसकर तैयार रहें। उक्त बातें नावाडीह के बहुद्देशीय भवन में शनिवार को आजसू पार्टी के डुमरी विधानसभा स्तरीय बूथ प्रभारी सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही। पूर्व डिप्टी सीएम सुदेश महतो ने कहा किप्रत्येक बूथ में प्रत्येक मुहल्ले से प्रतिनिधित्व करने वाले और सामाजिक संरचना का भी ख्याल रखते हुए कम से कम 25 युवकों का चयन सुनिश्चित करेंगे। आवश्यकता अनुसार आबादी को ध्यान में रखते हुए दो तीन सदस्यों को बढ़ाया जा सकता है। पार्टी के प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि पार्टी सीट शेयरिंग को लेकर भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं से बात होगी और पार्टी अपने विवेक से आगामी विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार देगी। आजसू कार्यकर्ताओं को ऊर्जा भरते हुए कहा कि सभी कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र में अपने बूथ पर सशक्त रूप से कार्य कर पार्टी को मजबूत करें ताकि लोकसभा चुनाव की तरह विधानसभा चुनाव में भी पार्टी अपनी को परचम दोहरा सके ।

इस मौके पर महासचिव डॉ. लंबोदर महतो, नजरुल हाशमी, प्रमुख यशोदा देवी, केंद्रीय सचिव बैजनाथ महतो उर्फ छोटू, गिरिडीह जिला उपाध्यक्ष छक्कन महतो, मुख्यालय सचिव टिकैत कुमार महतो, जिप सदस्य फुलमती देवी, विधानसभा बूथ प्रभारी प्रमोद कुमार चैरसिया, उपप्रमुख विश्वनाथ महतो, प्रखंड सचिव दौलत महतो, प्रखंड उपाध्यक्ष परमेश्वर महतो, भरत महतो, अर्जुन महतो, सलमान खान, धनेशवर ठाकुर, खेमलाल विद्यार्थी, बबन यादव, देवंती देवी, गुलाबचंद महतो, अजीज अंसारी, सुरेश महतो सहित 373 बूथ प्रभारी शामिल थे। सम्मेलन की अध्यक्षता केंद्रीय सचिव अलाउद्दीन अंसारी व संचालन प्रखंड उपाध्यक्ष रामकुमार मरांडी ने किया।
दर्जनों युवक पार्टी में हुए शामिल
डुमरी विधानसभा बूथ प्रभारी सम्मेलन में नावाडीह के दर्जनों युवक पार्टी सुप्रीमो के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए आजसू पार्टी की सदस्यता ली। शामिल सभी युवकों को पार्टी सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो ने युवकों को पार्टी का पट्टा पहनाकर स्वागत किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *