उत्तराखंड

हनुमान ने उजाड़ा बाग, किया लंका दहन

Share now

दीपक शर्मा, भिंगराड़ा
भिंगराड़ा मे चल रही श्री ऐड़ी रामलीला में अशोक वाटिका में रावण की सीता से प्रथम भेंट, हनुमान-सीता संवाद, हनुमान द्वारा अशोक वाटिका उजाडऩा, अक्षय कुमार वध, रावण-हनुमान संवाद और लंका दहन आदि प्रसंगों के दृश्य बहुत ही भव्य तरीके से दिखाए गए। पहले दृश्य में लंका की अशोक वाटिका दिखाई जाती है जिसमें रावण प्रवेश करके सीता को तरह-तरह के प्रलोभन देता है। तयशुदा समय तक बात न मानने पर वह अपनी चंद्रहास खड्ग से सीता को मारने की धमकी देता है। रावण त्रिजटा राक्षसी के समझाने से वापिस चला जाता है। हनुमान जी पेड़ों की ओट से यह सारा दृश्य देख लेते हैं और माता सीता को एक गीत राम कहानी सुनो रे राम कहानी के माध्यम से सारा वृतांत सुनाते हैं। मंच पर अशोक वाटिका उजाड़ने और लंका दहन के दृश्यों ने श्रद्धालुओं को रोमांचित किया। इस मौके पर नैनीताल शाखा प्रबंधक चन्द्र शेखर तिवारी, शिक्षक संघ अध्यक्ष पान सिंह मेहता, तारा दत्त भट्ट, धर्मानन्द भट्ट, गिरीश भट्ट, प्रकाश शर्मा, मोहन टिटगांई,रमेश चंद्र, कृष्ण चन्द्र भट्ट, प्रकाश कुवर, यशवंत सिंह कुवर, महेश, दिनेश, तिलोमणी भट्ट आदि मौजूद रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *