झारखण्ड

गोलीबारी व आगजनी की घटना के बाद ऐश पौंड से छाई ट्रांसपोर्टिंग ठप, कांटा घर में लटका हुआ है ताला

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना
सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम डीवीसी बोकारो ताप विधुत केंद्र के ए प्लांट कोे मंगलवार की रात 10 बजे प्रबंधन ने छाई स्टोरज की समस्या को लेकर बिजली उत्पादन बंद कर दिया है। प्लांट से बिजली उत्पादन बंद करने के कारण सीसीएल, बीसीसीएल, रेलवे व अन्य उपभोक्ताओं पर असर हुई है। डीवीसी काॅलोनी व प्लांट में नेशनल ग्रीड से बिजली आपूर्ति की जा रही है। अधिकारिक सूत्रों ने कहा कि डीवीसी के ऐश पौंड में 30 सिंतबर की रात्रि में बाईक पर सवार नकाबपोशों ने चार राऊड फायरिंग व 12 अक्टूबर को बोकारो थर्मल-नरकी मुख्य पथ स्थित बोरो नाला के पास नकाबपोश अपराधियों ने फायरिंग कर छाई ले जा रही एक हाइवा डंफर को पेट्रोल छिड़कर आग लगाने के बाद छाई ढुलाई पुरी तरह से बंद है। ऐश पौंड स्थित कांटा घर में ताला लटका हुआ है। डीवीसी कर्मी व हाइवा मालिक गोलीबारी व आगजनी की घटना के बाद से डरे-सहमे हुए है। सुरक्षा की मांग को लेकर छाई ढुलाई से हाथ खडा कर दिए है। 12 सितंबर की रात एक नंबर ऐश पौंड टूट गयी है। जिसके कारण दो नंबर पौंड में छाई काफी मात्रा में जमा हो गया है और छाई ढुलाई नही होने के कारण पौंड लबालब भर गया। प्लांट को चलाने के लिए ऐश पौंड में जमा छाई को खाली करना होगा। लेकिन गोलीबारी व आगजनी की घटना के बाद पौंड से छाई का उठाव पूरी तरह से बंद है। सूत्रों का कहना गोलीबारी व आगजनी की घटना व छाई की उठाव बंद रहने की जानकारी डीवीसी मुख्यालय प्रबंधन को स्थानीय प्रबंधन को दी गयी है। सूचना देने के बाद मुख्यालय प्रबंधन के आदेश पर बोकारो थर्मल के 500 मेगावाट के पावर प्लांट को मंगलवार की रात 10 बजे बंद कर दिया गया। डीवीसी के इतिहास में यह बार हुआ कि गोलीबारी, आगजनी और छाई स्टोरज की समस्या को लेकर प्लांट को बंद करना पडा है। प्रोजेक्ट हेड कमलेश कुमार ने प्लांट से बिजली उत्पादन बंद करने को लेकर हिन्दुस्तान प्रतिनिधि ने उनके मोबाइल पर फोन किया और मैसेज भी दिया गया, लेकिन उन्होंने फोन भी रिसीव नही किया और ना ही मैसेज का जबाव दिए। इधर, चंद्रपुरा प्लांट के एक यूनिट से 243, दुर्गापुर अंडाल के एक यूनिट से 479, कोडरमा के दो यूनिटों से 725, मीजिया के पांच यूनिटों से 1186, रधुनाथपुर के एक यूनिट से 452 मेगावाट व हाइडल प्लांटों से 55 मेगावट बिजली की उत्पादन की जा रही है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *