रेलयात्रियों की सुविधा के लिए, रेलवे 04193/04194 आगरा छावनी और जम्मूतवी के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन निम्नानुसार करेगी:-
04193 आगरा छावनी-जम्मूतवी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (04 फेरे) दिनांक 08.11.2019 से 13.12.2019 तक प्रत्येक शुक्रवार को आगरा छावनी से सुबह 10.40 बजे प्रस्थान करके अगले दिन मध्यरात्रि 01.25 बजे जम्मूतवी पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04194 जम्मूतवी-आगरा छावनी साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल (04 फेरे) दिनांक 09.11.2019 से 14.12.2019 तक प्रत्येक शनिवार को जम्मूतवी से सुबह 05.30 बजे प्रस्थान करके उसी दिन रात्रि 09.00 बजे आगरा छावनी पहुँचेगी ।
एक वातानुकूलित 2 टीयर, पाँच वातानुकूलित 3 टीयर, आठ शयनयान श्रेणी, छ: सामान्य श्रेणी और दो दिव्यांग अनुकूल सह सामानयान के डिब्बों वाली 04193/04194 आगरा छावनी-जम्मूतवी साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में मथुरा जं0, दिल्ली सफदरजंग, अम्बाला और लुधियाना स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
झरिया से स्नेहा सिंह आैर स्वाती सिंह की रिपोर्ट अतीत के पन्नों में हसीन यादों का सफरनामा सहेजने वाले झरिया शहर का सफर, अब खत्म होने को है। कभी बिहार और आसपास के प्रदेशों के बेरोजगारों की उम्मीद बनने वाले इस शहर के बचने की अब कोई उम्मीद नहीं है। झरिया की कोख से निकले […]
दीपक शर्मा, लोहाघाट पाटी ब्लाक के स्वर्गीय मदन सिह महराना विद्या मन्दिर भिंगराड़ा मे एक दिवसीय गुरु पूजन उत्सव कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया। जिस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चन्द्र शेखर जोशी रहे । तथा गुरुपूजन उत्सव कार्यक्रम की अध्यक्षता गुणानन्द भट्ट ने की इस मौके पर विद्वतजनो मे विकास एव प्रेमबल्लभ भट्ट […]
जालंधर : किशनपुरा में श्री सिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर (रजिo) की और से सालाना जागरण करवाया गया इस अवसर पर सेवादार जोगी एंड पार्टी ने बाबा बालकनाथ जी की भेंटे गा कर बाबा जी का गुणगान किया कार्यक्रम का शुभारम्भ सभा के प्रधान अशोक कुमार, चेयरमैन बलदेवराज मोहनलाल आदि ने किया. इस अवसर पर विशेष […]