हरियाणा

शनिवार से होगा बाजार में वन वे ट्रैफिक, एसडीएम की अध्यक्षता में बैठक में लिया गया निर्णय

Share now

सोहना, संजय राघव
सोहना बाजार को अब जाम से मुक्ति दिलाने के लिए प्रशासन सोहना बाजार में वनवे ट्रैफिक व्यवस्था अभियान शुरू करेगा lयह अभियान शनिवार से ट्रायल तौर पर शुरू किया जाएगा वहीं इसके अच्छे परिणाम आने के बाद इसे सुचारू रूप से शुरू कर दिया जाएगा lइसको लेकर बुधवार को एसडीएम कार्यालय में अधिकारियों व व्यापार मंडल संगठन एक बैठक एसडीएम ने ली lइसमें निर्णय लिया गया कि हर हाल में बाजार को जाम से मुक्त कराया जाएगा हालांकि इससे पहले भी इस अभियान को शुरुआत करने का निर्णय प्रशासन ने लिया था लेकिन किसी कारणवश यह अभियान शुरू नहीं हो सका.

गन्ना किसानों के अरबों रुपये दबाए बैठा है बजाज परिवार, इसलिए डरे हुए हैं राहुल बजाज, पढ़ें बजाज समूह का काला सच – India Time 24 https://indiatime24.com/2019/12/03/rahul-bajaj-does-not-have-10-thousands-crore-of-farmers/#.XecSuL3KRcw.whatsapp
सोहना बाजार में भारी जाम के चलते एक बड़ी समस्या का सामना व्यापारियों व आम लोगों को उठाना पड़ रहा है lजिस कारण लोगों को काफी दिक्कतें आ रही हैं इस जाम को लेकर परिषद ने भी कई बार अपने अथक प्रयास किए लेकिन इस जाम से मुक्ति नहीं दिला पाए lसोहना के फव्वारा चौक से लेकर लेबर चौक तक सभी मुख्य बाजार लगते हैं जिनमें आने जाने वाले वाहनों उसके कारण लोगों को भीड़ का सामना करना पड़ता है lइस जाम को लेकर एसडीएम चिनार चहल ने एक बैठक आयोजित की बैठक में सोहना व्यापार मंडल संघ के पदाधिकारी वह सोहना एसीपी व सिटी थाना प्रभारी मौजूद रहेl वहीं जाम को लेकर हर पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया व निर्णय लिया गया कि शनिवार से बाजार के अंदर वन वे ट्रेफिक की व्यवस्था की जाएगी lइसके अच्छे परिणाम आने के बाद इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चला दिया जाएगा lइसके लिए पुलिस के आला अधिकारियों ने बाजार का मौका मुआयना किया वही इस व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक रोडमैप भी तैयार किया गया lइस मौके पर सोहना एसीपी सतेंद्र सिंह, थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ,व्यापार मंडल संघ के प्रधान मनोज बजरंगी ,पूर्व पार्षद हरीश नंदा, व्यापारी रवि सिंगला आदि मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *