जम्मू-कश्मीर

भारतीय विद्या मंदिर रामबन के बच्चों ने किया शानदार प्रदर्शन, इन छात्रों ने किया टॉप 

Share now

आईटी नेटवर्क, रामबन

जम्मू कश्मीर में एक तरफ जहां आतंक का साया मंडरा रहा है वहीं दूसरी तरफ वहां भारती शिक्षा समिति शिक्षा का दीप जला रही है| भारतीय शिक्षा समिति की ओर से संचालित विद्यालयों में विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन यह साबित करता है कि जम्मू कश्मीर में अब शिक्षा का स्तर सुधरने लगा है| हाल ही में भारतीय शिक्षा समिति की ओर से जम्मू कश्मीर के रामबन शहर में संचालित भारतीय विद्या मंदिर हाई स्कूल रामबन के विद्यार्थियों ने दसवीं की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन किया| विद्यालय के छात्र भार्गव गुप्ता ने 500 में से 487 अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान हासिल किया| वहीं दूसरे नंबर पर विद्यालय के ही छात्र मोहम्मद ताबिश रफीक रहे जिन्होंने 500 में से 483 अंक हासिल किए| वही रिजवान बशीर और दिव्यांश शर्मा 500 में से 479 अंक हासिल करके तीसरे स्थान पर आए|

विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप जी ने बताया कि विद्यार्थियों शानदार प्रदर्शन किया है| इसके लिए सभी विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं| उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद इन विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन इनकी मेहनत और लगन की बदौलत हासिल हुआ है| यह सभी विद्यार्थी विपरीत हालात ने भी अपनी शिक्षा को बरकरार रखे हुए हैं| विद्या विद्यालय के लगभग 30 से भी अधिक विद्यार्थियों ने 500 में से 420 से भी अधिक अंक हासिल किए हैं|

आखिरकार कैटरीना कैफ ने लिए सात फेरे, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने किया कन्यादान – India Time 24 https://indiatime24.com/2020/01/25/katrina-kaif-got-married/#.XiwAq3M6HTc.whatsapp

उन्होंने कहा कि विद्यालय की ओर से मैं इन सभी विद्यार्थियों को बधाई देता हूं और इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं| हमारा प्रयास रहेगा कि विद्यार्थी के हर विद्यार्थी को बेहतर शिक्षा दी जाए और उन्हें एक सुरक्षित भविष्य की ओर अग्रसर किया जाए|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *