मनोरंजन

बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के पापा पुलिस में थे, इसलिए पास आने से डरते थे लड़के, अब ब्वॉयफ्रेंड को लेकर दिशा ने कही ये बात

Share now

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी मूल रूप से उत्तराखंड की रहने वाली हैं लेकिन उनका जन्म उत्तर प्रदेश के बरेली शहर में हुआ था. जी ये वही शहर है जहां कभी साधना का झुमका गिरा था और जहां के सुरमे की बबीता भी कायल थीं. हालांकि नई पीढ़ी इसे प्रियंका चोपड़ा के नाम से जानती है लेकिन अब यही बरेली शहर दिशा पाटनी के लिए भी जाना जाएगा. ये वही शहर है जहां अमिताभ बच्चन के माता-पिता हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन का प्यार परवान चढ़ा था. दिशा के पिता जगदीश पाटनी भी कभी इसी शहर में हुआ करते थे. स्कूल टाइम के दिनों को याद करते हुए दिशा ने जीटीवी के एक शो में बताया, ‘उन दिनों मैं टॉम ब्वॉय की तरह रहती थी. मेरे पापा पुलिस में थे इसलिए लड़के मेरे पास आने से भी डरते थे. इसलिए स्कूल टाइम पर मुझे किसी भी लड़के ने प्रपोज नहीं किया.

बिल गेट्स के साथ अमेरिका में हैं मल्लिका सेहरावत, कर रही हैं ये काम  – India Time 24 https://indiatime24.com/2020/01/29/mallika-sehrawat-with-bill-gates/#.XjFCklTUsK0.whatsapp

कॉलेज टाइम पर भी ऐसा कुछ नहीं हो पाया. अब मुंबई आने के बाद मैं ज्यादा लोगों से मिलना जुलना पसंद नहीं करती. इसलिए शायद मैं उस इंसान के करीब ही नहीं पहुंच पाई जिसके अंदर मेरे लिए इस तरह की कोई फीलिंग आए और वो मुझे प्रपोज करे. लेकिन मुझे उम्मीद है कि कोई न कोई तो जरूर होगा जो मुझे प्यार करेगा और प्रपोज भी करेगा.” बता दें कि दिशा पाटनी ने फिल्म महेंद्र सिंह धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी से बॉलीवुड में कदम रखा था और पहली ही फिल्म में उन्होंने कई अवार्ड भी जीते थे.

आखिरकार कैटरीना कैफ ने लिए सात फेरे, अमिताभ बच्चन और जया बच्चन ने किया कन्यादान – India Time 24 https://indiatime24.com/2020/01/25/katrina-kaif-got-married/#.XiwAq3M6HTc.whatsapp

वह अब तक पांच हिंदी और एक तेलुगू फिल्म में काम कर चुकी हैं. उनकी छठी हिंदी फिल्म मलंग सात फरवरी को रिलीज हो रही है. बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा के अफेयर की खबरें काफी समय से सुर्खियां बटोर रही हैं लेकिन दोनों में से किसी ने अभी तक इन खबरों का खंडन नहीं किया है और न ही अपने प्यार को ही एक्सेप्ट किया है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *