पंजाब

देशहित के लिए ज्योतिषाचार्य नरेश नाथ ने पीएम मोदी को बताए दो उपाय, जानिए क्या हैं?

Share now

नीरज सिसौदिया, नई दिल्ली 

विश्व प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य नरेश नाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देशहित के लिए कुछ अहम उपाय बताए हैं. इन उपायों से सबसे बड़ी राहत बेरोजगार युवाओं को मिलेगी. साथ ही सरकारी खजाने पर बोझ भी नहीं पड़ेगा. इसके अलावा फेस्टिव सीजन में आम आदमी भी नरेश नाथ की ज्योतिष विद्या का लाभ उठा सके इसके लिए नरेश नाथ ने ज्योतिष परामर्श का शुल्क भी आधा कर दिया है. जी हां अगर आप भी नरेश नाथ से निजी तौर पर मिलकर ज्योतिष परामर्श लेना चाहते हैं तो आपको 1000 रुपये की जगह सिर्फ पांच रुपये में ही यह सुविधा आगामी एक माह तक उपलब्ध हो सकेगी. वहीं नरेश नाथ द्वारा सुझाए गए उपायों को अगर सरकार अपना लेती है तो न सिर्फ युवाओं को राहत मिलेगी बल्कि सरकार की आय में भी बढ़ोतरी हो सकती है.

नरेश नाथ ने इन उपायों के बारे में बताते हुए कहा कि ‘प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी जी उत्तम चरित्र के व्यक्ति हैं. कुछ दिन तक मैं मोदी जी को राज तंत्र के लिए कुछ राजनीतिक सूत्र बताऊंगा. यह 7 सूत्रीय व्याख्यान आने वाले समय के लिए मोदी जी के राजतंत्र के लिए अति उपयोगी साबित हो सकता है.
पहला- हमारा देश खास करके इसमें बैठा हुआ युवा वर्ग कम शिक्षित होकर देश की सरकार से बहुत सी उम्मीदें लगा कर बैठा हुआ है. यह राष्ट्र के लिए दुर्भाग्य की बात होती है लेकिन भारत में वोट की राजनीति है इसलिए मेरी माननीय मोदी जी से विनती है कि वह “राष्ट्रीय युवा सहायता योजना” का शुभारंभ करें. इसमें हर प्रांत की सरकार को बेरोजगारी के आंकड़े बताने होंगे और एंप्लॉयमेंट एक्सचेंज से व्यक्ति का नाम और उसका अकाउंट नंबर लेकर उसमें हर युवक को ₹1000 महीना गुजारा भत्ता देना शुरू करना चाहिए जिससे वह अपनी खासकर मोबाइल रिचार्ज कर और कुछ जरूरतों को पूरा कर सकें. यह स्कीम हर वर्ग और हर धर्म के प्राणी के लिए जिसकी आयु 20 से 25 वर्ष तक हो उसे दी जानी चाहिए. इससे विरोधी पक्ष के सभी लोग जो बेरोजगारी का रोना रोकर देश में अराजकता फैला रहे हैं वह कुछ कम हो जाएगी.’
‘मेरा यह संदेश पहला संदेश है क्योंकि आज कल शनिदेव मकर राशि में हैं. इसलिए देश का बहुत बड़ा मक्कार वर्ग बिना काम किए पैसा प्राप्त करने की इच्छा रख कर बैठा है इससे उनका लाभ होगा और वोट बैंक की राजनीति को कुठाराघात होगा.’
‘दूसरा- सरकार हर व्यापारी को जो दुकानदार हो उसको ₹1000 महीना टैक्स देने के लिए प्रेरित करें जो टैक्स नहीं दे रहे हैं. इससे हर व्यक्ति का खासकर व्यापारी वर्ग का देश हित के लिए योगदान बढ़ेगा और राष्ट्र की आय बढ़ेगी इससे सरकार को कई और स्कीम्स शुरू करने का प्रोत्साहन मिलेगा.’
यह दोनों सुझाव शनिदेव की स्थिति को ध्यान में रखकर कहे गए हैं लेकिन यह प्रधानमंत्री जी के लिए अति उत्तम रहेंगे.
मैं मनसा वाचा कर्मणा देश हित के लिए ही लिखूंगा और हमेशा राजयोगी के रूप में माननीय श्री मोदी जी को ग्रह चाल के अनुसार अपने विचार दूंगा यदि अच्छे लगे तो उन पर कार्य करें निश्चय ही लाभ होगा आने वाले दिनों में होने वाले राज्यों के चुनाव में यह दो सुझाव उपयुक्त रहेंगे. नरेश नाथ आगे लिखते हैं कि
‘शेष 5 सुझाव आने वाले दिनों में लिखूंगा
जैसा गुरु गोरखनाथ ने कहा लिखा
सत्य ही शिव है
शिव ही सुंदर है.’

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *