हरियाणा

सोहना में कल से खुलेंगी सभी दुकाने

Share now

सोहना, संजय राघव

विधायक व उपायुक्त के आदेश अनुसार लाॅकडाउन 3 की अवधि में सोहना में कल से अलग-अलग श्रेणियों की दुकानों को खोलने के लिए समय और दिन निर्धारित किए गए हैं।
आदेशों में अकेली दुकान , पड़ोस की दुकान, आवासीय स्थलों की दुकाने, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सैक्टरों की दुकानें खोलने के लिए दिन तथा समय निश्चित किए गए हैं। इसके लिए ए, बी , सी तथा डी चार श्रेणी बनाई गई हैं।
‘ए’ श्रेणी में आवश्यक वस्तुए जैसे – आटा चक्की, राशन, दूध/डेयरी, फल व सब्जियों , कैमिस्ट आदि,  ग्रोसरी स्टोर, किरयाना , मीट तथा पोल्ट्री को रखा गया है, जो प्रतिदिन प्रातः9 से सांय  5 बजे तक खोली जा सकती हैं। इसी प्रकार,  कोरियर तथा पोस्टल सर्विसिज, कृषि उपकरण, पोल्ट्री अथवा पशु चारा व फीड, खाद व बीज, वैटनरी सर्विस आदि को भी ‘ए’ श्रेणी में रखा गया है और ये दुकाने भी प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से सांय 5 बजे तक खोली जा सकती हैं।
इसी प्रकार, ‘संतरी रंग बी’ श्रेणी की दुकानों व सेवाओं में प्लम्बर, इलैक्ट्रीशन्स, फैन, कूलर, एसी रिपेयर आदि सेवाएं ,साइकिल स्टोर व रिपेयर,इन्वर्टर बैटरी, जैनसेट आदि इलैक्ट्राॅनिक्स जैसे-कम्प्यूटर, लैपटाॅप, मोबाइल, घड़ी तथा क्लाॅक रिपेयर , फोटोस्टेट, मोबाइल रिचार्ज , वाटर प्यूरिफायर, रैफ्रिजिरेटर, एलईडी, माइक्रोवेव ओवन, स्टोव आदि तथा रिपेयर की दुकानें सोमवार और वीरवार को प्रातः 9 बजे से सांय 3 बजे तक खोली जा सकती हैं।
सफेद रंग ‘सी‘ श्रेणी में गिफट व टाॅय शाॅप,बैग और सूटकेस शाॅप, आप्टीकल शाॅप, रेडीमेड गारमेंट अथवा क्लोदिंग, बर्तनो व क्रोकरी की दुकानें मंगलवार और शुक्रवार को प्रातः 9 से सांय 3 बजे तक खोली जा सकती हैं।
हरा रंग ‘डी’ श्रेणी की दुकानों में कंस्ट्रक्शन मैटिरियल, हार्डवेयर व पैंट, फर्नीचर, प्लाईवुड, टिंबर ,ग्लास आदि व वर्कस , ड्राई क्लीनर शाॅप, ज्यूलरी शाॅप, बैडिंग व फर्नीचर की दुकानें   बुधवार और शनिवार को प्रातः 9 बजे से सांय 3 बजे तक खोली जा सकती हैं। इन चार श्रेणियों में यदि कोई दुकान कवर नही हुई हो तो संबंधित एसडीएम की सहमति से उसे डी श्रेणी में रखा जा सकता है और वह ‘डी‘ श्रेणी की दुकानों की समय सारिणी के अनुसार ही खुलेगी।
4 रंगों में बांटा जाएगा दुकानों को
सभी दुकानों को एक अलग तरह का कलर दिया जाएगा उसी कलर के मुताबिक उस दिन दुकान खोलने की अनुमति होगी बिना अनुमति के खुलने पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई होगी वहीं दुकानदार के लिए भी विशेष गाइडलाइन भी जारी की गई हैं 5 से अधिक लोग दुकान से एक साथ सामान नहीं खरीद सकते.
नियमों का उल्लंघन करने पर कटेंगे चालान
परिसद के ईओ अतर सिंह ने बताया कि
प्रसासन उन दुकानदार पर पैनी निगाह रखेगा जो बिना मास्क व बिना गलबस के समान बकते मिलेंगे व नियम के मुताबिक दुकान खोलने पर उन पर परिसद भारी जुर्माना ठोकेगा.
दुकानदार करें नियमों का पालन
व्यपार मंडल संघ के प्रधान मनोज बजरंगी ने दुकानदारों से अपील की है कि वो पूरी तरह नियमो का पालन करे

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *