पंजाब

गंदे पानी को लेकर उपकार नगर, किशनपुरा, गांधी नगर, बलदेव नगर के लोगों ने डीसी को सौंपा मांग पत्र

Share now

जालंधर:आज भाजपा के क्रांतिकारी नेता किशनलाल शर्मा ने एक बार फिर नगर निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।पिछले कई महीनों से गांधी नगर, बलदेव नगर, किशनपुरा, उपकार नगर, गुरु गोबिंद सिंह अवेन्यू में गंदे पानी की समस्या है।लोग कई बार इलाका पार्षद को और मेयर जगदीश राजा को इसके बारे में बता चुके है लेकिन प्रशासन की सेहत पर कोई असर नही हुआ।लोगों के समस्या लेकर किशनलाल शर्मा आज डी सी वीरेंद्र शर्मा से मिले।इस अवसर पर किशनलाल शर्मा ने कहा पूरे देश मे पहले ही कोरोना जैसी महामारी को झेल रहे है।उन्होंने कहा कहा अगर लोगो के घरो में गंदा पानी पहुँच गया है और लोग कोरोना जैसी महामारी का शिकार हो गए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा।किशनलाल शर्मा ने मेयर जगदीश राजा पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेयर जगदीश राजा जब निगम में विपक्ष के नेता थे वह टेबल के ऊपर चढ़ चढ़ बाते करते थे।लेकिन अब मेयर साहिब कुमकर्ण की नींद सो रहे है।उन्होंने कहा अगले महीने बरसाते शुरू हो जाएगी शहर के हालात और भी खराब हो जाएंगे।किशनलाल शर्मा ने बताया कि गांधी नगर का डिस्पोजल खराब होने के कारण गंदा पानी लोगो के घरो में जा रहा है, जिससे बीमारी फैलने का खतरा है। इस नजर अंदाजी से कई लोगो की जान जा सकती है। सड़के गंदे पानी से भरी रहती है, जिससे आने की समस्या उत्पन होती है। पिछले साल नगर निगम ने 30 लाख खर्च किया गया था। कृप्या बताये कि वो 30 लाख कहा खर्च किया गया और इसकी जांच करवाई जाए क्योंकि समस्या तो पहले जैसी ही है।उन्होंने कहा डी सी साहब को आज से 6 महीने पहले भी मांग पत्र दिया गया था और जालंधर नगर निगम कमिश्नर और मेयर ने पहले भी यह मौका देख गए हैं।इस अवसर पर किशनलाल शर्मा ने कहा कि डी सी वीरेंद्र शर्मा ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इस समस्या का हल निकाला जाएगा।इस अवसर पर किशनलाल ने अपने तीखे तेवर दिखाते हुए कहा कि अगर लोगो के समस्या का हल जल्द न निकाला गया तो सड़कों पर उतरा जाएगा। इस अवसर पर अमरीक सिंह विरदी, जगदीश कोंडल,परमजीत सिंह,राजवीर सिंह बुग्गा,मोहित सोनी,अज़मेर सिंह बादल व अन्य लोग मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *