मनोरंजन

सुशांत सिंह राजपूत ने की आत्महत्या, ये है वजह

Share now

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वह पिछले कई महीनों से डिप्रेशन में थे. 34 साल के सुशांत ने बॉलीवुड में कई शानदार फिल्में दी थीं. महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी ने उन्हें अलग पहचान दिलाई थी. उनकी दो फिल्में कतार में थीं जिनका मुहूर्त हो चुका था. लाकडाउन के कारण इनकी शूटिंग लटक गई थी. सुशांत की एक फिल्म केदारनाथ थी जिसमें वह सारा अली खान के साथ नजर आए थे. आखिरी बार वो फिल्म ड्राइव में दिखाई दिए थे. सुशांत का शव मुंबई पुलिस ने उन्हीं के मुंबई स्थित घर में फांसी पर लटका हुआ बरामद किया था. घटना के वक्त उनके कुछ दोस्त भी घर पर थे. मूलरूप से दिल्ली के रहने वाले सुशांत मुंबई में एक्टर बनने आए थे. वह यहां अकेले ही रह रहे थे. कम समय में उन्होंने बड़ा स्टारडम हासिल कर लिया था. हालांकि सुशांत के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है.

क्या ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी का संबंध लॉकडाउन के डिप्रेशन से है….

मेरे पास कोई सबूत या जानकारी नहीं है, जिसके आधार पर बता सकूं कि सुशांत की खुदकुशी का संबंध लॉकडाउन से है। …लेकिन जो हालात हैं, वो यही इशारा कर रहे हैं। सुशांत मुंबई आने के बाद लगातार सफल होते जा रहे थे। चाहे वह टीवी में एक्टिंग का मामला हो या बॉलिवुड में बड़ी फिल्मों का मामला हो।…बेहतरीन अदाकारी इस लड़के की काबिलियत बताती थी। तमाम ऐक्टर जो बताते रहे हैं, उनके अनुभव के आधार पर कहा जा सकता है कि सुशांत के बेतहाशा खर्चे बढ़ गए होंगे। दिल्ली में पढ़ा यह लड़का मुंबई में अकेले रहता था। 34 साल की उम्र में अकेलापन हर किसी को तोड़ देता है। पिछले चार महीने से किसी भी तरह की आमदनी न होने से यकीनन सुशांत पर लॉकडाउन भारी पड़ रहा होगा। लेकिन स्टारडम की दौड़ में जितना आगे वो निकल चुका था, उसमें किसी दूसरे बड़े ऐक्टर से आर्थिक मदद मांगना उसे अपनी तौहीन लगता होगा। ऐसे में उसने मौत को गले लगा लिया। बॉलिवुड के बड़े ऐक्टरों की जिम्मेदारी है कि वे उभरते हुए तमाम ऐक्टरों के बारे में जानकारी हासिल करें और उन्हें मदद पहुंचाएं। बहरहाल, सच क्या है, मुंबई पुलिस इसका खुलासा देर सवेर करेगी। हो सकता है कोई सुस्याइड नोट भी मिले।….तब तक इतना ही। लेकिन बाकी बचे हुए उभरते कलाकारों को फौरन बचाया जाना चाहिए।

( साभार : वरिष्ठ पत्रकार यूसुफ किरमानी की फेसबुक वॉल से) 

#RIPSushantSinghRajpoot
#Sushant
#RIPShushant
#SushantSinghRajpoot

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *