नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक आयुर्वेदिक स्पा सेंटर में काम करने वाली महिला स्टाफ को अपनी सैलरी मांगना महंगा पड़ गया. सैलरी तो नहीं मिली, सैलरी के बदले स्पा की मालकिन ने न सिर्फ उसके साथ मारपीट की, बल्कि स्टाफ पर अपने कुत्ते को छोड़ दिया.
कुत्ते ने महिला के चेहरे को काट कर खराब कर दिया. महिला के चेहरे पर 15 टांके लगे हैं. दो दांत तक टूट गए.
वहीं सबसे हैरान करने वाली बात ये है कि दिल्ली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने में 20 दिन का वक्त लग गया. यानी 11 जून को ये घटना घटी और 2 जुलाई को पुलिस ने लोकल विधायक और एनजीओ के हस्तक्षेप के बाद केस दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ अभी तक कोई करवाई नहीं की है.
आपको बता दे कि ये घटना सपना नाम की एक महिला के साथ घटी है. सपना जनवरी से मार्च में लॉकडाउन शरू होने तक इंदु आयुर्वेदिक स्पा सेंटर में काम करती थी. करीब डेढ़ महीने तक कान की काम बंद होने के बाद सपना अपनी मालकिन निकिता से सैलरी मांगती रही लेकिन निकिता बार बार ताल मटोल करती रही. 11 जून को जब वो फिर से स्पा सेंटर पहुंची तो सैलरी मांगने पर हाथापाई हुई और सपना पर कुत्ता छोड़ दिया गया.
कुत्ते ने सपना को बुरी तरह से काटा. शुरुआत में लोकल अस्पताल ने इलाज करने से मना कर दिया. पुलिस को भी फोन किया गया लेकिन किसी ने सपना की मदद तक नहीं की. फिर एम्स में सपना का इलाज हुआ.
सपना के चेहरे पर 15 टांके लगे हैं. दो दांत भी टूट गए हैं. इस मामले में में इंदु आयुर्वेदिक स्पा सेंटर की मालकिन से सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन वो फिलहाल अपना ठिकाना बदल चुकी हैं. पुलिस ने अब तक इस पर कोई ठोस कर्रवाई नहीं की है.
Facebook Comments
प्रिय पाठकों,
इंडिया टाइम 24 डॉट कॉम www.indiatime24.com निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता की दिशा में एक प्रयास है. इस प्रयास में हमें आपके सहयोग की जरूरत है ताकि आर्थिक कारणों की वजह से हमारी टीम के कदम न डगमगाएं. आपके द्वारा की गई एक रुपए की मदद भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है. अत: आपसे निवेदन है कि अपनी सामर्थ्य के अनुसार नीचे दिए गए बैंक एकाउंट नंबर पर सहायता राशि जमा कराएं और बाजार वादी युग में पत्रकारिता को जिंदा रखने में हमारी मदद करें. आपके द्वारा की गई मदद हमारी टीम का हौसला बढ़ाएगी.
विकास दुबे मामले में गिरफ्तार हुई शशिकांत की पत्नी मनू से कानपुर के चौबेपुर थाने में रातभर हुई पूछताछ के बाद उसे पुलिस मंगलवार सुबह 5 बजे बिकरू गांव लेकर पहुंची। वहां पर मनु ने घटना के पहले से लेकर बाद तक कि जानकारी पुलिस को दी और कई बड़े खुलासे किए। मनू ने बताया कि कानपुर एनकाउंटर […]
नीरज सिसौदिया, बरेली समर्पण एक प्रयास के तत्वावधान में संस्था के भोजन वितरण के सफलतापूर्वक 5 वर्ष पूर्ण होने पर जिला अस्पताल, बरेली के मंदिर परिसर में विचार गोष्ठी एवं पत्रिका का विमोचन कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि कैंट विधायक संजीव अग्रवाल रहे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथिगण CMS डॉ. मेघ सिंह, CMO डॉ बलबीर सिंह […]
यूपीए के शासनकाल में प्रधानमंत्री राहत कोष का पैसा राजीव गांधी फाउंडेशन में डोनेट किए जाने को लेकर बीजेपी का हमला जारी है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जहां भ्रष्टाचार हुआ है वहां जांच होनी चाहिए जो मां बेटे ने देश की जनता की पॉकेट मारी की है उसका खुलासा होगा। […]